UP: CM योगी ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- खटाखट नौकरी देने वाले पिकनिक मानाने चले गए
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल-मई में कुछ लोग खटाखट नौकरी दे रहे थे वे पिकनिक मानाने चले गए हैं.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयनित 1,036 अभ्यर्थियों को आज लखनऊ में नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए।
पूर्ण विश्वास है कि आपकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगा, इसी कामना… pic.twitter.com/DIYhdCvG3P
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 13, 2024
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयनित 1,036 अभ्यर्थियों को आज लखनऊ में नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए. वहीं सीएम योगी ने कहा पूर्ण विश्वास है कि आपकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगा, इसी कामना के साथ मेरी ओर से हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं! साथ ही उन्होंने सपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यही खटाखट है. अब वो गायब हो गए हैं जबकि सीजन आएगा तो फिर लौटेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पीएम मोदी के आह्वान पर इस वर्ष प्रदेश सरकार ने तिरंगा को साढ़े 4 करोड़ घरों तक पहुंचाने के प्रयत्न संकल्पों को अपने हाथों में लिया है. मैं बीजेपी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हृदय से अभिनंदन करता हूं जिन्होंने पीएम मोदी के संकल्प के साथ जुड़ते हुए भारत के इस राष्ट्र के प्रति आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगा को हर घर तक पहुंचाने के सहभागी बन रहे हैं. इस अवसर पर जो उत्साह दिखाया जा रहा है ये नए भारत को दर्शाता है और तिरंगा एक भारत श्रेष्ठ भारत का भी प्रतीक है. आज हम सब इस तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं..."
आदरणीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत आज लखनऊ में 'राष्ट्र प्रथम' के भाव के साथ आयोजित बाइक तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. उत्तर प्रदेश सरकार ने 4.5 करोड़ घरों तक #HarGharTiranga अभियान को पहुंचाने का वृहद संकल्प लिया है. यात्रा के प्रति मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2017 तक जो उत्तर प्रदेश, देश की छठी और सातवीं अर्थव्यवस्था था, आज नंबर 2 की अर्थव्यवस्था बन चुका है.
No comments