Recent Posts

Breaking News

अब बिहार में भी UP मॉडल! 'अपराधी पनपेंगे तो होगी सफाई, पुलिस को खुली छूट...', एक्शन में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, राजद को भी लपेटा

 विजय सिन्हा ने कहा कि सब संकल्प लें कि अपराधी को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे और नहीं किसी को एमपी, एमएलए बनने दें.



बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मुजफ्फरपुर के एक निजी होटल में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संगठन-पार्टी के मुद्दो पर भी बात की. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी को पनपने नहीं दिया जाएगा जो पनपेगा हमारी सरकार उसको साफ करेगी. 

 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पुलिस और प्रशासन को खुली छूट दी है. अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह कोई पूर्व की जंगलराज वाली सरकार नहीं है जो बिहार में अपराधी पनप जाए. हम कार्रवाई करने वाले लोग और बिहार के लोगों को हर तरह से सुरक्षित माहौल देना हमारी संकल्प है और इसको हम पूरा करेंगे.

 

इस दौरान विपक्षी दलों पर हमले बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुसाशन वाली सरकार है. इसमें किसी भी अपराधी को पनपते नहीं दिया जाएगा जो भी घटनाएं हुई हैं सरकार उसको लेकर के गंभीर है. हमारी सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है कि वह अपराधियों के खिलाफ में कड़ी कार्रवाई करे. 

 

विजय सिन्हा ने कहा कि सब संकल्प लें कि अपराधी को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे और नहीं किसी को एमपी, एमएलए बनने दें. इसके लिए सदन में बात करने के लिए हम सब तैयार हैं. बिहार की सरकार पूर्व की सरकार के जंगलराज को किसी भी तरह से नहीं बनने देगी. 

No comments