मोहब्बत का दुश्मन बना समाज : ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा, फिर की बेरहमी से पिटाई, Video वायरल
Viral Video. समाज में आज भी मोहब्बत करने वालों के साथ अपराधी की तरह व्यहार किया जाता है. सोशल मीडिया पर प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रायबरेली का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ ग्रामीण एक युवक और युवती को पेड़ से बांधकर बूरी तरह से उनकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं.
मामला रायबरेली जनपद के सरेनी थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. फिलहाल वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस ने इस पर संज्ञान ले लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को तालीबानी सजा दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं रायबरेली के लालगंज के सीओ महिपाल पाठक ने इस पर संज्ञान लेकर जांच शुरू करवा दी है. पुलिस ने बताया कि प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ पर बांध दिया, जिसके बाद उन पर थप्पड़ों की बारिश कर दी गई. जहां एक ओर युवक और युवती को बूरी तरह से पीटा गया, वहीं ज्यादातर ग्रामीण तमाशबीन बने इस घटना का वीडियो बनाते रहे.

No comments