Recent Posts

Breaking News

WhatsApp पर बिना फोन नंबर चैटिंग.............................

 


यूजर्स पिन कोड से कर पाएंगे ढेरों बातें, बातचीत होगी सुरक्षित

मेटा की ऑनरशिप वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और अब एक नया सुरक्षा फीचर इसका हिस्सा बनाया जा रहा है। नया फीचर मिलने के बाद यूजर्स बिना अपना नंबर शेयर किए केवल यूजरनेम की मदद से चैटिंग कर पाएंगे। इस तरह चैटिंग के लिए यूजर्स को एक पिन एंटर करना होगा, जो तय करेगा कि चैटिंग सुरक्षित हो। व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाली ब्लॉग साइट डब्ल्यूएबीटाइन्फो ने बताया है कि जल्द मैसेजिंग ऐप में सरनेम और पिन फीचर मिलने लगेगा। इस फीचर के साथ यूजर्स बिना अपना कॉन्टैक्ट नंबर सामने वाले के साथ शेयर किए, उसके साथ चैटिंग शुरू कर सकेंगे। व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.18.2 में नए सुरक्षा फीचर्स यूजरनेम और पिन की जानकारी मिली है। नया यूजरनेम फीचर ठीक इंस्टाग्राम यूजरनेम की तरह काम करेगा।

यानी कि व्हाट्सऐप यूजर्स अपना यूनीक यूजरनेम क्रिएट कर सकेंगे और इसे बाकियों के साथ शेयर करते हुए चैटिंग शुरू कर पाएंगे। उन्हें अपना नंबर नहीं शेयर करना होगा। यूजर्स को नई सिक्योरिटी लेयर के लिए चार डिजिट का एक पिन क्रिएट करना होगा। जब भी कोई यूजरनेम की मदद से आपको मैसेज भेजना चाहेगा और चैटिंग शुरू करना चाहेगा, तो उसे यह चार डिजिट पिन एंटर करना होगा। इस तरह किसी यूजरनेम के लीक या शेयर होने पर ढेर सारे अनजान लोगों के मैसेजेस आने की टेंशन नहीं रहेगी। अगर सामने वाले के पास आपका कॉन्टैक्ट नंबर है तो उसे यूजरनेम या फिर पिन की जरूरत नहीं होगी। आपको बताते चलें, फिलहाल नया फीचर डिवेलपमेंट मोड में है और अगले कुछ सप्ताह में इसे स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जा सकता है। पहले इसे बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाएगा और बाद में सभी को इसका फायदा मिलेगा।


No comments