Home
/
Hamirpur
/
हनीमून के बहाने दुल्हन को ले गया होटल, दूल्हे ने किया अननैचुरल सेक्स, विरोध करने पर......
हनीमून के बहाने दुल्हन को ले गया होटल, दूल्हे ने किया अननैचुरल सेक्स, विरोध करने पर......
मरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक दुल्हन ने पति पर हनीमून के बहाने होटल में ले जाकर उसके साथ घिनौनी हरकत करने का आरोप लगाया है. होटल में दुल्हन को हनीमून के बहाने ले जाकर घिनौनी हरकत करने की चर्चा सामने आने पर पुलिस ने सभी होटल खंगाले. पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है.
बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत गजरौला निवासी पीड़िता ने एसपी ऑफिस में की थी. शिकायत में कहा कि उसकी शादी बीते दिसंबर में की गई. मायके वालों ने हैसियत से भी अधिक दहेज दिया. शादी के बाद उसका पति हनीमून के लिए एक होटल में ले गया. जहां पर उसके साथ अननैचुरल सेक्स किया.
विरोध करने पर मारपीट कर उत्पीड़न किया. पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई की मांग की. एसपी ने गजरौला पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.
हनीमून के बहाने दुल्हन को ले गया होटल, दूल्हे ने किया अननैचुरल सेक्स, विरोध करने पर......
Reviewed by Himachal Fast News
on
September 28, 2024
Rating: 5
No comments