हूबहू पीएम मोदी की तरह दिखता है यह सख्श, काम करता है ऐसा कि लोग पुकारने लगे सेकेंड मोदी
कहा जाता है कि दुनिया में एक जैसी शक्ल के सात लोग होते हैं। रास्ते में चलते-फिरते कभी-कभार किसी इंसान से हमारी शक्ल मिल जाती है या फिर एक जैसा दिखने के कारण हम किसी को हाय-हैलो भी कह देते हैं। ये सारी बातें हमारी आम जिंदगी का हिस्सा है। लोगों के हमशक्ल का मिलना भले ही सामान्य बात हो लेकिन अगर बात देश के प्रधानमंत्री की हो तो ये आम से खास अपने आप ही बन जाती है। जी, हां! हम यहां बात कर रहे हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल बच्चा शर्मा के बारे में जो बिहार के सुपौल में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत वार्ड नंबर- 6 के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले हैं।
इनकी शक्ल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी हद तक मिलती है और इसी वजह से ये काफी चर्चा में भी रहते हैं। बच्चा शर्मा न केवल अपने गांव में मशहूर है बल्कि इन्हें गांव के बाहर भी जाना जाता है। बच्चा शर्मा की दूसरी सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो न केवल प्रधानमंत्री की तरह दिखते हैं बल्कि उनके द्वारा देश में चलाई जा रही स्वच्छता और दूसरे अभियानों को पूरा करने में हमेशा प्रयास करते रहते हैं।यही वजह है कि लोग अब उन्हें सेकेंड मोदी के नाम से जानने लगे हैं।
बच्चा शर्मा रोज सुबह होते ही अपने घर से निकल जाते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को साकार करने का भरपूर प्रयास करते हैं। बच्चा शर्मा जी लोगों के घर-घर जाकर शौचालय और स्वच्छता अभियान से जुड़ी बातों के प्रति उन्हें जागरूक करते हैं और तो और उनकी बातों का लोगों पर इस कदर प्रभाव है कि वो इनका अनुसरण भी करते हैं। इसके साथ ही गांववासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का काम बच्चा शर्मा जी ही करते हैं।
अपने गांव सहित आसपास के गांवों में होने वाली ग्रामीण स्तर के पंचायत में भी बच्चा शर्मा की अहम भूमिका रही है। आपको बता दें वो मुखिया का चुनाव भी लड़ चुके हैं। बच्चा शर्मा पर मोदी जी का क्रेज इस कदर है कि वो उनकी विदेश यात्रा से लेकर हर एक बात से अवगत रहते हैं। उनका कहना है कि जब तक वो जिंदा है तब तक वो मोदी जी के जनहित से जुड़ी योजनाओं का लोगों के बीच इसी तरह प्रचार-प्रसार करते रहेंगे। उनकी इन्हीं सारी बातों के चलते लोगों का उनको ‘सेकेंड मोदी’ के नाम से पुकारना जायज है।
No comments