‘हिंदू लड़के से करती हूँ प्यार, मेरे घरवाले मुझे मार देंगे’ : अलीगढ़ से मुस्लिम युवती की वीडियो वायरल, माँगी CM योगी से मदद, भाई पर लगाया गंदे ढंग से छूने का आरोप
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक युवती की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में युवती उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रही है। उसका कहना है कि उसे एक हिंदू लड़के से प्यार हो गया है लेकिन उसके घरवाले मान नहीं रहे। उसे घर में बंद कर दिया गया है और उसे शक है कि उसकी हत्या भी की जा सकती है।
मामला खैर थाना क्षेत्र का है। वायरल वीडियो में लड़की ने बताया कि उसके प्रेमी का नाम शौर्य वर्मा है। वह एक हिंदू है। लड़की कहती है कि वो भी हिंदू धर्म में विश्वास करती है और शौर्य से शादी करना चाहती है। लेकिन उसके घरवाले इसके खिलाफ है। उन्होंने दोनों के रिश्ते की जानकारी होने पर लड़की को घर में कैद कर लिया है। लड़की को डर है कि उसे मारा जा सकता है।
थाना प्रभारी खैर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) September 15, 2024
उसने कहा कि वो अपने परिवार से रिश्ता तोड़ दिया है और कभी अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी। वायरल वीडियो में युवती ने अपने भाई पर भी आरोप लगाया कि उसका भाई उसे गंदे ढंग से छुआ और उसकी छाती पर हाथ भी मारा। यही सब घटनाएँ देख उसने अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा है।
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद खैर सीओ वरुण सिंह ने बताया कि लड़की और लड़का दोनों बालिग हैं और एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं। पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी।
सीओ ने जानकारी दी कि पीड़िता की अपने परिजनों से बातचीत भी हो गई है। एक नई वीडियो बनाकर उसने कहा कि उसे परिवार से कोई दिक्कत नहीं है, फिर भी पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए हैं और उन्हें सुरक्षा दी जा रही है।
No comments