Recent Posts

Breaking News

माफियाओं के सामने नाक रगड़े, दंगाइयों के सामने घुटने टेके: अयोध्या में CM योगी ने बताए अखिलेश यादव के ‘संस्कार’, कहा- सपा के दरिंदे कुत्ते की पूँछ

अखिलेश यादव योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला है। CM योगी ने अखिलेश यादव को माफियाओं के आगे नाक रगड़ने वाला बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि जिस तरह कुत्ते की पूँछ सीधी नहीं हो सकती, उसी तरह समाजवादी पार्टी से जुड़े दरिन्दे कभी सुधर नहीं सकते।

CM योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (19 सितम्बर, 2024) को अयोध्या में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया और इसके बाद एक बड़ी रैली को भी संबोधित किया। इसी रैली में उन्होंने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को जम कर निशाने पर लिया।

CM योगी ने अखिलेश के मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा, “माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाला व्यक्ति, दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति भारत की संत परंपरा को माफिया कहता है, यह उनके संस्कार हैं। लगता है औरंगजेब की आत्मा इनके भीतर घुस गई है और हिन्दू विरोधी आचरण करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।”

अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर CM योगी का हमला यहीं नहीं रुका। उन्होंने अयोध्या में नाबालिग का बलात्कार करने वाले सपा नेता मोईद खान को लेकर भी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी का सही चेहरा वही है जो भदरसा में मोईद खान ने किया, जो समाजवादी पार्टी का नेता है, कन्नौज में नवाब सिंह यादव है, उसने एक बेटी के साथ यही किया।”  

उन्होंने आगे कहा, “जैसे कुत्ते की पूँछ सीधी नहीं हो सकती वैसे ही जो समाजवादी पार्टी के दरिंदे जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं, यह ठीक नहीं हो सकते। इनको कानून के दायरे में लाकर ही इन पर शिकंजा कसना पड़ेगा। हमारी सरकार यही काम कर रही है इनके साथ, जिसके ये पात्र हैं।”

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन लोगों को वो विवादित ढाँचा प्यारा था जिसे रामभक्तों ने गिरा दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के हाथ रामभक्तों के खून से सने हैं वह जब अयोध्या की बात करते हैं तो आश्चर्य होता है। CM योगी का यह हमला अखिलेश यादव पर जारी रहा।

उन्होंने यह भी कहा कि जब अयोध्या में दिए जलते हैं तो पाकिस्तान और समाजवादी प्रमुख को परेशानी होती है। अयोध्या पहुँचे CM योगी ने इस दौरान अयोध्या में किए गए विकास भी ब्यौरा दिया। CM योगी ने बताया कि उनकी सरकार ने माफियाओं के चंगुल से 64 हजार हेक्टेयर भूमि छुड़वाई है और इसीलिए अखिलेश यादव परेशान हैं।

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में आगामी दिनों में उपचुनाव होना है। यह विधानसभा यहाँ के विधायक अवधेश प्रसाद के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई है। इस सीट पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है। हालाँकि, सीट को लेकर दोनों पार्टियों में युद्ध जरूर चालू हो गया है।  

इस बीच अखिलेश यादव के एक बयान पर भी राजनीति गरम है। उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि मठाधीश और माफिया में अंतर नहीं होता। इस बयान पर साधु संतों ने अखिलेश यादव का विरोध किया था। अब CM योगी ने भी उन्हें जवाब दिया है।

No comments