‘मेरे अब्बू कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं’: उदयपुर के कॉलेज में महिला प्रोफेसर को धमका रहा था MBA का छात्र मोहम्मद कैफ, क्लास में थूक कर निकला
राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के MBA कॉलेज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मोहम्मद कैफ नाम का एक छात्र महिला प्रोफेसर को धमकी दे रहा है। प्रोफेसर को धमकाते हुए उसने कहा कि उसके अब्बू कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं और वो चाहे तो ऐसे चार कॉलेज बना सकते हैं। इसके बाद वह प्रोफेसर को धमकाते हुए क्लास में थूक कर चला गया।
दरअसल, मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के FMM कॉलेज में MBA फर्स्ट ईयर के फर्स्ट सेमेस्टर की क्लास चल रही थी। महिला प्रोफेसर सोनू नागौरी क्लास में पढ़ा रही थीं। इसी दौरान मोहम्मद कैफ नाम का छात्र करीब 40 मिनट लेट से क्लास में घुस आया। उसने क्लास में घुसने के लिए प्रोफेसर से अनुमति भी नहीं ली। देर से आने पर महिला प्रोफेसर ने मोहम्मद कैफ को टोका तो वह भड़क गया।
वह प्रोफेसर के पास जाकर उनसे बहस करने लगा। बहस के दौरान उसने महिला प्रोफेसर को धमकी भी दी। उसने कहा, “मेरे पिता चाहें तो ऐसे चार कॉलेज और बना सकते हैं। मेरे पिता कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं। पैसों या किसी चीज की कोई कमी नहीं है। यहाँ पढ़कर मैं 20-25 हजार की नौकरी करूँगा क्या?” प्रोफेसर ने बदतमीजी करने से मना किया तो वह क्लास में थूक कर चला गया।
क्लास में बैठे एक छात्र ने इसका विडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रोफेसर सोनू नागौरी ने घटना की शिकायत कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर मीरा माथुर से की। इसके बाद मीरा ने मोहम्मद कैफ को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस का कहना है कि जाँच कमिटी की रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, एबीवीपी के महानगर मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के कुलपति से मुलाकात की और उनसे मोहम्मद कैफ को तुरंत निष्कासित करने की माँग की है। मामले की जाँच के लिए प्रोफेसर एसवीएस भानावत, प्रोफेसर हनुमान प्रसाद, डॉक्टर राजश्री चौधरी और डॉक्टर गरिमा मिश्रा की सदस्यता में एक कमेटी बनाई गई है। यह कमिटी सात दिन में रिपोर्ट देगी।
No comments