Recent Posts

Breaking News

स्कूल में हुई मोहब्बत, गर्लफ्रेंड को जलाया तो बन गया गैंग्स्टर..

 Lawrence Bishnoi Love Story

Lawrence Bishnoi Love Story

बाबा सिद्दीकी की सरेआम ह*त्या करके फिर से चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर अब कुछ ऐसा सामने आ रहा है जो की आपको हैरान करने वाला है इतनी ह*त्याओं में लिप्त लॉरेन्स विश्नोई की लव स्टोरी को लेकर बातें की जा रही है जी हाँ जिसका नाम सुनकर दहशत जैसा माहौल होता है उसने भी कभी किसी से मोहब्बत की थी जी हाँ लॉरेंस बिश्नोई ने भी कभी प्यार किया था और ये सब तब हुआ जब वह स्कूल में था.

उसकी गर्लफ्रेंड के नाम से लेकर क्लास तक इस खबर में हम लोरेन्स की मोहब्बत की कहानी बताने वाले हैं साल 2008 वो दौर था जब लॉरेंस विश्नोई दसवीं कक्षा में था और इस दौरान ही उसको मोहब्बत हो लीजिए पता चला है कि जिस लड़की से वो प्यार करता था उसका नाम था काजल स्कूल में ही काजल और लॉरेन्स एक दूसरे के करीब आये दोस्ती हुई और यह कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला.

पंजाब में पढ़ाई के बाद लॉरेंस अपनी गर्लफ्रेंड का जल के साथ चंडीगढ़ स्थित डीएवी कॉलेज में पढ़ाई के लिए गया इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था ये दोनों शादी करने ही वाले थे की 1 दिन सब कुछ बदल गया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कॉलेज में लॉरेंस बिश्नोई ने एक गैंग बना ली थी और इसके बाद उसने छात्रसंघ का चुनाव लड़ने का मन बनाया हालांकि वो इस चुनाव में हार गया और विरोधी गैंग एक दूसरे के सामने आ गए थे दावा किया जाता है की इस लड़ाई में विरोधी गैंग ने गर्लफ्रेंड काजल को जिंदा जला दिया था. 

हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह के प्रमाण नहीं मिले हैं कहा जाता है कि ऐसा दावा किया जाता है कि ये महज एक हादसा था लेकिन लॉरेन्स ने अपनी गर्लफ्रेंड का बदला लेने के लिए बंदूक और विरोधी गैंग पर फायरिंग कर दी ये वही दिन था जब लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री अपराध की दुनिया में हुई थी फिलहाल इस किस्से के बारे में आपको क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं 

No comments