Recent Posts

Breaking News

कैंप में कर रहे थे आराम, TRF आतंकियों ने भून डाला: डॉक्टर समेत 7 की मौत, उमर अब्दुल्ला की सरकार बनने के बाद J&K में दूसरा अटैक


आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के गगनगीर इलाके में आतंकी हमला हुआ है। खबर है कि वहाँ आतंकियों ने एक सुरंग में काम कर रहे लोगों के कैंप पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं जिसके बाद 7 लोगों की मौत हो गई। इन 7 लोगों में 6 सुरंग में काम करने वाले लोग और 1 डॉक्टर की हत्या की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वालों में मैकेनिकल कर्मचारी अनिल शुक्ला थे जो मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। वहीं बिहार के फहीम नासिर, मोहम्मद हारिफ और कलीम को निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया गया और पंजाब के गुरमीत को भी गोलियों से भून डाला गया। इनके अलावा इस सूची में जम्मू कश्मीर के रहने वाले शशि अब्रोल और डॉ शहनवाज भी शामिल हैं।

वहीं घायल लोगों में इंदर यादव, मोहन लाल, मुश्ताक अहमद लोन और इश्फाक अहमद भट और जगतार सिंह हैं। घटना रात के करीब 8:30 बजे हुई। एक चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने हमला उस समय बोला जब खाने की तैयारी चल रही थी तभी अचानक 3 हथियारबंद आतंकी मेस में पहुँचे और वहाँ मौजूद वर्कर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियाँ इतनी मारी गई कि दो गाड़ियाँ भी जलकर खाक हो गई।

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंट फ्रंट’ ने ली है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में ये हमला नई सरकार बनने के मात्र 4 दिन बाद ही किया है। इससे पहले भी उमर अब्दुल्ला की सरकार बनने के बाद पहली बार हमला 18 अक्तूबर को हुआ था। हमले में गैर स्थानीय व्यक्ति अशोक चौहान को गोली मारी गई थी

No comments