Recent Posts

Breaking News

राजनीति-समाज दोनों के लिए सही…जेल में 1 घंटे तक आजम खान से मिलने के बाद ये बोल गए चंद्रशेखर

 

Bhim Army Chandrashekhar
Bhim Army Chandrashekhar

UP News: आजाद समाज पार्टी के नेता और नगीना सांसद चंद्रशेखर ने आज सीतापुर जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से मुलाकात की. भीम आर्मी प्रमुख की ये मुलाकात काफी चर्चाओं में है. जब इस मुलाकात के बारे में चंद्रशेखर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये दो राजनीतिक व्यक्तियों के बीच की मुलाकात थी.


1 घंटे आजम खान से मिलने के बाद ये बोले चंद्रशेखर

बता दें कि चंद्रशेखर ने जेल में आजम खान से करीब 1 घंटे तक मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद भीम आर्मी चीफ ने कहा, आजम खान को जिस तरह के केस में फंसाकर जेल में रखा गया है, वह राजनीति और समाज, दोनों के लिए ही सही नहीं है. इस दौरान चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे नारे की भी आलोचना की. 

इस दौरान नगीना सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से जब पूछा गया कि क्या वह कभी बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के साथ भी मुलाकात करेंगे? इसके जवाब में चंद्रशेखर ने बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ भी मुलाकात की इच्छा जाहिर की.

आजम की पत्नी और बेटे से भी मिल चुके हैं चंद्रशेखर

आपको बता दें कि चंद्रशेखर लगातार आजम खान के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर रहे हैं. पिछले दिनों चंद्रशेखर ने रामपुर जाकर आजम खान के परिजनों से मुलाकात की थी. इसके बाद वह आजम खान के बेटे से मिलने हरदोई जेल गए थे. अब वह खुद आजम खान से मिलने सीतापुर जिला जेल पहुंच गए. 

माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक पर चंद्रशेखर की खास नजर है. दलित-मुस्लिम का गठजोड़ करके चंद्रशेखर मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में उतरना चाहते हैं. सियासी जानकारों का कहना है कि चंद्रशेखर आजम और उनके परिवार से मुलाकात करके मुस्लिम समाज को बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.

No comments