बूढ़े मां-बाप हैं घर में तो बाथरूम में जरूर होनी चाहिए ये 5 चीजें, नहीं रहेगा किसी अनहोनी का डर...
घर के सबसे जरूरी हिस्सों में बाथरूम भी शामिल है। इतना जरूरी कि घर के छोटों से ले कर बड़े-बुजुर्ग तक सभी इसका इस्तेमाल रोजाना करते हैं। हालांकि ये बाथरूम उतना ही खतरनाक भी है क्योंकि घर के इसी हिस्से में ज्यादातर हादसे भी होते हैं।
दीवारों पर लगवाएं सेफ्टी बार
बड़े-बुजुर्गों के इस्तेमाल करने वाले बाथरूम में आपको सेफ्टी बार जरूर लगवा लेने चाहिए। इससे अगर कभी बाथरूम में जाने पर पैर फिसल जाए, तो बार को पकड़कर आसानी से बचा जा सके। इसके अलावा अगर कभी बाथरूम में नहाते समय उन्हें चक्कर आ जाए या कमजोरी से यूं ही लड़खड़ा कर गिरने लगें तो बार की मदद से खुद को सेफ कर लें। इसके अलावा टॉयलेट सीट के पास भी सेफ्टी बार्स लगवाएं क्योंकि बुजुर्गों को अक्सर उठने-बैठने में परेशानी होती है। ऐसे में वो बार्स की मदद से अपने काम को आसानी से कर पाएंगे।
टाइल का रखें ध्यान
बाथरूम घर का वो हिस्सा है जहां पर फिसल कर गिरने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं। ऐसे में बाथरूम की टाइल सेलेक्ट करते समय खास ख्याल रखने की जरूरत है। बाथरूम के लिए हमेशा ऐसी टाइल सिलेक्ट करनी चाहिए, जिनमें कट लगे हों या ऐसे निशान हो जिससे पानी पड़ने पर वो स्लिप न हों। इसके अलावा मार्केट में कुछ नॉन स्लिप स्टिकर अवेलेबल हैं, जिन्हें आप बाथरूम के फ्लोर पर स्टिक कर के फिसलन का डर खत्म कर सकते हैं।
थर्मोस्टेटिक डाइवर्टर का करें इस्तेमाल
घर में बच्चे और बुजुर्ग हैं तो बाथरुम में पानी को गर्म करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अप्लायंस में थर्मोस्टेटिक डाइवर्टर का होना जरूरी है। थर्मोस्टेटिक डाइवर्टर की मदद से पानी को कितना ठंडा या गर्म रखना है, ये प्रीसेट किया जा सकता है। इससे उन्हें नहाने के लिए हमेशा सही टेंपरेचर का पानी मिलेगा।
टू वे स्विच का करें इस्तेमाल
बाथरूम में हमेशा टू वे स्विच का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसे अंदर और बाहर दोनों से ऑन या ऑफ किया जा सके। इससे बुजुर्गों को बहुत ही आसानी होगी। रात के समय में जब उन्हें कभी बाथरूम जाना होगा तो वो बाहर से भी बाथरुम के स्विच को ऑन कर सकेंगे। जिससे अंधेरे में फिसल कर गिरने का खतरा नहीं रहेगा।
बाथरूम में हो बैठने की जगह
अगर घर में बड़े-बुजुर्ग हैं तो बाथरूम में नहाते समय उनके लिए बैठने की जगह जरूर होनी चाहिए। देर तक खड़े हो कर नहाने से, कमजोरी की वजह से उन्हें चक्कर आ सकता है और ऐसे में वो गिर सकते हैं। इसलिए बाथरूम के किसी कोने में उनके बैठने के लिए एक सीट जरूर लगवाएं। इससे जब भी उन्हें कमजोरी या चक्कर सा कुछ महसूस हो तो वो बैठ सकें।
No comments