सिर पर जालीदार टोपी, गले में रुमाल...कुंदरकी से BJP प्रत्याशी रामवीर का 'भाईजान' लुक बना चर्चा का विषय
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार को दौर जारी है. हर पार्टी के प्रत्याशी अपनी विधानसभा सीटों पर वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे हैं. वहीं चुनाव से पहले प्रचार को लेकर मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह आजकल चर्चा में हैं. मुसलमानों से जुड़े एक कार्यक्रम में पहुंचे रामवीर ने सिर पर जालीदार टोपी पहनी और गले में सऊदी स्टाइल वाला रुमाल भी डाला. भाईजान लुक में तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्षी भाजपा के बंटेंगे तो कटेंगे बयान को लेकर तंज कस रहे हैं.
वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि हाल ही में देखा गया कि बीजेपी प्रत्याशी को मंच पर मुस्लिमों के बीच सफेद रंग की टोपी पहनाई और उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए टोपी को स्वीकार कर लिया. प्रत्याशी का ऐसा करना अब चर्चा का विषय बन गया है. कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर को मुस्लिमों ने मंच पर टोपी पहनाई. मंच पर बीजेपी प्रत्याशी को सऊदी अरब वाला रुमाल और टोपी पहनाई गई, जिसके बाद कुंदरकी सीट पर मुस्लिम वोटों के लिए बीजेपी का यह गंगा जमुनी स्टाइल सोशल मीडया पर लोगों को पसंद आ रहा है.
वहीं उनका कहना है कि विपक्ष पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का निशाना साधने वाली बीजेपी अब खुद भी उसी ट्रैक पर आ गई है. कुंदरकी में रामवीर सिंह ठाकुर को मुस्लिमों ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के एक कार्यक्रम में टोपी पहनाई. इस कार्यक्रम में वहां सौकड़ों मुस्लिमों के साथ कार्यक्रम में मंच पर यूपी बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली और भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर मौजूद थे.
इस सीट पर हैं 60 प्रतिशत मुस्लिम
बता दें कि इस सीट पर 60 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम है और इस सीट पर उपचुनाव में यह सीट बीजेपी के लिए काफी चुनौती भरी साबित होने वाली है, यहां बीजेपी 31 साल से ज्यादा सालों से कोई चुनाव नहीं जीता है. आखिरी बार इस सीट पर भाजपा 1993 में जीती थी तो मुस्लिमों के बीच भाजपा प्रत्याशी का जाना हो सकता है कि चुनाव में उनकी मदद कर जाए. गौरतलब है कि कुंदरकी से सपा ,भाजपा, बसपा सहित 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा.
No comments