Recent Posts

Breaking News

छुट्टी पर आए लोग BJP को हराने के लिए डालने वाले थे वोट... उपचुनाव की तारीख टली तो अखिलेश ने कही विस्फोटक बात

 

UPTAK

UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव किया है. अब इन सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा. हालांकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को ही की जाएगी. बता दें कि इससे पहले इन विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना था. वहीं चुनाव को टालने को लेकर अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. चुनाव आयोग उपचुनाव के तारीख में  बदलाव फैसले के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे.' उनके इस पोस्ट को सीएम योगी के 'बंटेगे तो कटेंगे'  के खिलाफ देखा जा रहा है. 

'टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे...'

अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर लिखा- "टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, बीजेपी इतनी कमजोर कभी न थी. दरअसल बात ये है कि यूपी में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में  काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर  प्रदेश आए हुए हैं, और उपचुनाव में बीजेपी को हराने के लिए वोट डालने वाले थे. जैसे ही बीजेपी को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं. ये बीजेपी की पुरानी चाल है- हारेंगे तो टालेंगे."  


तारीख बदलाव की हुई थी मांग

गौरतलब हो कि बीजेपी ने यूपी में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया था. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा होने की वजह से कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में लोग तीन चार दिन पहले इकट्ठे हो जाते हैं. ऐसे में चुनाव आयोग को कार्तिक पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव करना चाहिए. बीजेपी की मांग थी कि 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को कराया जाए. अब चुनाव आयोग ने ऐसा ही फैसला किया है.

No comments