भाभी देवर को बुलाती थी घर : पति को पता चला तो हो गया ऐसा कांड की...
भाभी देवर को बार-बार बुलाती थी : पति को पता चला तो हो गया ऐसा कांड की
नोएडा 22 नवंबर 24.
भाभी के प्यार में पागल युवक मौका पाते ही भाभी से वीडियो कॉल या व्हाट्सएप पर अश्लील चैट के जरिए करता था बात |
इधर भाभी भी पति के कहीं बाहर जाने पर उसे बुला लेती थी घर |
जब उसके भाई ने उसे कैंट में बैठकर अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर बात करते देखा तो उसने चचेरे छोटे भाई से जमकर बहस की और उसे समझाने की कोशिश भी की |
लेकिन छोटा तो हर हाल में भाभी को अपना बनाना चाहता था | उसके बाद उसने रची है साजिश की पुलिस का दिमाग भी चक्कर खा गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगरौली गांव का रहने वाला अजीत बहुत शराब पीता था और शारीरिक रूप से कमजोर भी था | उसकी शादी हुई और उसके 1 साल बाद उसके बेटी भी पैदा हो गई | इसी बीच अजीत के पत्नी का प्रेम प्रसंग उसके चचेरे भाई से हो गया | उसके चचेरे भाई और उसकी पत्नी के बीच व्हाट्सएप पर चैट होने लगा, बात और वीडियो कॉल होने लगा | जब भी अजीत कहीं बाहर जाता तो उसकी पत्नी उसे बताती है और वह घर जाकर दोनों आपस में मिलने भी लगे |
तभी 16 नवंबर की रात को अजीत की लाश मिली |
अजीत के पिता ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस पंजीकृत कराया |
पुलिस घटना की छानबीन करने लगी | और पुलिस ने आखिरकार घटना का अनावरण कर दिया | अजीत का कातिल कोई और नहीं उसका चचेरा भाई ही निकला | जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि की अजीज शराब पीता था तथा रविवार की रात शराब के नशे में घर पहुंचा | उसने आरोपी को वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी के साथ बात करते देख लिया तो उसने इसका विरोध किया | लेकिन वह तो हर हाल अपनी भाभी के साथ ही शादी करना चाहता था | इसलिए उसने अजीत की हत्या कर दी |
पूरे घटनाक्रम के दौरान वह अजीत की पत्नी के साथ व्हाट्सएप पर चैट करता रहा | इसमें अजीत को भूसा रखने वाले घर पर मारकर सीधे घर आया और खून लगे कपड़े को बदलकर वह 2 घंटे बाद फिर से घटनास्थल पर गया और अजीत की मौत की पुष्टि की |
यही नहीं जब देर रात तक अजीत घर नहीं आया तो आरोपी परिजनों के साथ उसे रात में तलासता रहा | परिजनों के साथ पुलिस से शिकायत करने व थाने भी गया तथा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ हंगामा भी किया |
पुलिस अजीत के पिता द्वारा नामजत करवाए गए 6 आरोपियों की जब जांच किया तो उन्हें उनसे कोई क्लु नहीं मिला तो पुलिस ने अजीत के परिजनों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया |
तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई | आरोपी ने अपने तथा भाभी के बीच हुए असली चैट को हाइड कर रखा था |इस पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए व्हाट्सएप पर हुए चैट को प्राप्त किया |
उसके बाद पुलिस नें आरोपी देवर को गिरफ्तार करते हुये उसके निशानदेही पर प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया |
पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय उसके बाद जेल भेज दिया |
No comments