Recent Posts

Breaking News

दीनी तालीम ले रही नाबालिग छात्रा को दबोचा, अर्धनग्न करके रेप की कोशिश की: मदरसे के अय्याश मौलवी इरशाद को कुशीनगर पुलिस ने दबोचा

 

महिला ने बताया कि मंगलवार (19 नवंबर) की दोपहर 12 बजे उसकी बेटी मदरसे के कार्यालय में ग्लास रखने गई थी। तभी इरशाद ने गंदी नीयत से उसे दबोच लिया और पीड़िता को अर्धनग्न करके रेप का प्रयास करने लगा। पीड़िता शोर मचाने लगी। इस पर मौलवी भड़क गया। उसने पीड़िता को बेरहमी से पीट कर चुप करवा दिया। साथ ही घटना के बारे में किसी को भी बताने पर कत्ल की धमकी दी।

जैसे-तैसे लड़की अपने घर पहुँची और परिजनों को सारी बात बताई। मौलवी इरशाद को अय्याश बताते हुए पीड़िता की माँ ने कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने इस शिकायत का संज्ञान लेकर FIR दर्ज कर ली है। यह FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 और 115 (2) के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुई है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

No comments