मेरठ के 'यूनिसेक्स सैलून' में मिल रही थीं लग्जरी सुविधाएं, छुपकर पहुंची पुलिस तो अंदर का नजारा देख रह गई हैरान..
Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां का एक सैलून हाल ही में पुलिस की छापेमारी की वजह से चर्चा में आ गया है. रविवार को मेरठ के मंगल पांडे नगर इलाके में पुलिस ने हाई-फाई सैलून की आड़ में चल रहे मसाज पार्लर और वेश्यावृत्ति के धंधे का पर्दाफाश किया. बता दें कि इस यूनिसेक्स सैलून में पुलिस को कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं.
यूनिसेक्स सैलून में हो रहा था ये गंदा काम
मेरठ में स्थित मेडिकल थाना क्षेत्र के मंगल पांडे नगर में एक मसाज पार्लर यूनिसैक्स सैलून में पुलिस ने आज छापेमारी की. इस पार्लर में संदिग्ध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. छापेमारी के दौरान पुलिस को यहां 9 लड़कियां और 7 पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले, जिन्हें मौके से हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि पार्लर की संचालिका वहां से फरार हो गई और पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है. पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं. इस छापेमारी में मेडिकल थाना पुलिस और एएचटीयू की टीम ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया और हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ जारी है। यह भी आरोप है कि मसाज पार्लर की आड़ में यहां देह व्यापार का काम किया जा रहा था.
मौके से 9 लड़कियां और सात लड़के मिले
दरअसल, मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के मंगल पांडे नगर का है, जहां ‘दी सीजर यूनिसैक्स सैलून’ पर पुलिस ने रविवार को छापेमारी की. बाहर लगे साइनबोर्ड पर ‘फैमिली सैलून’ लिखा था, जबकि अंदर मसाज पार्लर चलाया जा रहा था. आरोप है कि इस आड़ में कई आपत्तिजनक गतिविधियां हो रही थीं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां 9 लड़कियों और 7 पुरुषों को हिरासत में लिया और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की. आरोप यह भी है कि स्पा की आड़ में यहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. छापेमारी में सीओ सिविल लाइन के साथ मेडिकल थाना, महिला थाना, और एएचटीयू की संयुक्त टीम शामिल थी.
हो रही कार्रवाई
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि, 'इस छापेमारी में सीओ सिविल लाइन के निर्देशन में एएचटीयू और महिला थाना प्रभारी भी शामिल थे. सभी गिरफ्तारी के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज को भी जांच के लिए कब्जे में लिया गया है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.'
No comments