उद्धव के सांसद ने शिवसेना नेत्री को बताया ‘इम्पोर्टेड माल’, जवाब में शाइना एनसी बोलीं- महिला हूँ, माल नहीं: पुलिस को दी शिकायत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सांसद अरविन्द सावंत ने शिवसेना की नेत्री शाइना एनसी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक चुनाव अभियान के दौरान शाइना एनसी को ‘इम्पोर्टेड माल’ करार दिया। इसके बाद शाइना एनसी ने उनको करारा जवाब दिया है, उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दी है।
अरविन्द सावंत ने मुंबई में शाइना एनसी को लेकर कहा, “उनकी हालत देखों ना भैया, जिन्दगी भर वो भाजपा में रहीं, अब कहीं नहीं मिला तो दूसरी पार्टी में गईं। इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है यहाँ, हमारे यहाँ ओरिजिनल माल चलता है। ओरिजिनल माल है हमारा।”
अरविन्द सावंत ने बयान शाइना एनसी को मुंबई कि मुंबादेवी सीट से विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद की। उन्हें शिवसेना (शिंदे) से टिकट दिया गया है। वह यहाँ महायुति की संयुक्त उम्मीदवार हैं, उनके सामने कॉन्ग्रेस के अमीन पटेल हैं जो अभी इस सीट से विधायक हैं।
शाइना एनसी ने इस अरिवन्द सावंत द्वारा ‘इम्पोर्टेड माल’ करार दिए जाने पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “ये महिलाओं का ऑब्जेक्टिफिकेशन उनकी मानसिकता उजागर करता है। उनके साथ कॉन्ग्रेस MLA मौजूद थे और हंस रहे थे। मैं उनको बताना चाहती हूँ हम उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।”
शिवसेना कार्यर्क्ताओं ने अरविन्द सावंत के इस बयान पर नागपाड़ा थाने के बहर प्रदर्शन भी किया है। शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने अरविन्द सावंत से माफ़ी माँगने को कहा है। अरविन्द सावंत ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है और शाइना एनसी बाहरी हैं।
No comments