Recent Posts

Breaking News

संभल में विवाद की सूचना पर पहुंचे दारोगा सुनील भाटी को लोगों ने बनाया बंधक, फिर ज्वलनशील पदार्थ से...

 

Sambhal News
Sambhal News

Sambhal News: यूपी के संभल जिले में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों द्वारा मौके पर पहुंचे दारोगा को कमरे में बंद करके वर्दी फाड़ने के साथ ही ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने की भी कोशिश की गई. पुलिस टीम पर हमला करने वाले 9 नामजद और अज्ञात बवालियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

क्या है मामला?

दरअसल, जुनावई थाना इलाके के देवरकंचन गांव में 31 अक्टूबर को दूध के टैंकर को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए डायल-112 पुलिस की सूचना पर जुनावई थाने के दारोगा सुनील भाटी भी पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे थे. यहां दोनों पक्षों के बीच विवाद होता हुआ देखकर पुलिस ने दो पक्षों के लोगों को लाठी फटकार कर मौके से भगा दिया था. आरोप है कि इसी दौरान एक पक्ष के रामू, श्यामू, मीरा, कामिनी ने आक्रोशित होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

 

आक्रोशित भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस टीम में शामिल दारोगा सुनील भाटी और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी. पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर रहे लोगों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी, लेकिन आक्रोशित भीड़ नहीं मानी. आरोप है कि इसके बाद भीड़ में शामिल लोगों ने दारोगा सुनील भाटी को कमरे में बंद करके बंधक बना लिया और फिर उनके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने की कोशिश भी की.  

 

 

 

 

इसके बाद पुलिसकर्मीयो ने सीओ और थाना पुलिस को दोबारा घटना की सूचना दी. तो जुनावई थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बंधक बनाए गए दारोगा को छुड़ाया. फिर पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही दारोगा सुनील भाटी की तहरीर के आधार पर पुलिस टीम पर हमला करने वाले 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. 

एसपी ने ये बताया

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 'जुनावई थाना क्षेत्र के देवकंचन गांव में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर डायल-112 की पीआरवी टीम मौके पर गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर एक पक्ष के लोगों के द्वारा दारोगा सुनील भाटी और पुलिस टीम के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता की गई, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई है. नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.'

No comments