हाथों में सारंगी, तन पर गेरुआ वस्त्र… साधु बन भीख माँगते पकड़े गए सोहराब, नियाज और शहजाद: खुद को गोरखनाथ मठ से बता रहे थे, गंगाजल पीने को नहीं थे तैयार..
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में लोगों ने शुक्रवार (1 नवंबर 2024) को गेरुआ वस्त्र पहनकर साधु वेश में भीख माँगते हुए तीन मुस्लिमों को पकड़ा है। तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने इन पर FIR दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम सोहराब, शहज़ाद खान और नियाज़ हैं। तीनों पड़ोसी जिले मऊ के रहने वाले हैं।
जब स्थानीय लोगों ने इनसे ऐसा करने के बारे में पूछा तो इन्होंने बताया कि ये उनका खानदानी पेशा है। यही हरकत उनके बाप-दादा भी करते आए हैं। इस स्थानीय हिंदुओं ने इन साधु वेशधारियों से गंगाजल पीने के लिए कहा। हालाँकि, तीनों ने गंगाजल पीने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित करके तीनों को उसके हवाले कर दिया।
मामला गाजीपुर के थाना क्षेत्र कासिमाबाद का है। शुक्रवार को शिवकुमार गुप्ता ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 1 नवंबर को वो अपने घर पर मौजूद थे, तभी गेरुआ वस्त्रों में साधु वेश बनाकर तीन लोग उनके पास भीख माँगने आए। जब शिवकुमार ने जब इनके नाम-पूछे तो ये तीनों आनाकानी करने लगे। इन तीनों ने खुद को गोरखनाथ मंदिर से जुड़ा योगी बताया।
हालाँकि, इनके हावभाव को देखकर शिवकुमार और अन्य लोगों को इन पर शक गहरा गया। जोर देकर पूछने पर तीनों ने कबूल किया कि वो मुस्लिम हैं। इन्होंने अपने नाम सोहराब, नियाज़ और शहजाद खान बताए। ये सभी पड़ोसी जिले मऊ के थाना क्षेत्र दोहरीघाट में पड़ने वाले गाँव अतरसांवा के रहने वाले हैं।
पूछताछ के दौरान इन सभी ने शिवकुमार गुप्ता से विवाद भी किया और उत्तेजना में कहा, “तुम कौन होते हो पूछने वाले।” शिवकुमार तीनों को थाने ले जाने की कोशिश कर रहे थे तो वो झगड़ना शुरू कर दिए।शिकायतकर्ता ने इन नियाज़, सोहराब और शहज़ाद को बहरूपिया बताते हुए कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने अपने साथ भविष्य में किसी अनहोनी की भी आशंका जताई है।
पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है। यह केस भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 (1) के तहत दर्ज हुआ है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। डिप्टी एसपी कासिमाबाद के मुताबिक, तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सोहराब, कासिम और नियाज़ अपना गुनाह कबूल करते दिखाई दे रहे हैं। लोग उन पर हिन्दू साधु-संतों को बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं। जवाब में तीनों ने कहा कि गेरुआ कपड़ों में सिर्फ वही नहीं, उनके बाप-दादा भी भीख माँगकर गुजारा किए हैं। तीनों ने मजदूरी करके कमाने-खाने की नसीहत को भी टाल दिया।
No comments