गौकशी के आरोपी आकाश, आलोक और गोपाल का एनकाउंटर, मेरठ में इन तीनों ने बेजुबान पर की थी ज्यादती..
Meerut News: मेरठ पुलिस की गुरुवार रात को कथित गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया. जबकि उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, जिले में अपराधियों की धर-पकड़ के अभियान के तहत मवाना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ टिगरी अंडरपास के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय बाइक को तेजी से दौड़ाते हुए मुबारिकपुर गांव की ओर भागने की कोशिश की. आरोप है कि पुलिस द्वारा पीछा करने पर इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल
इसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें आकाश नामक बदमाश को पैर में गोली लगी. उसे घायल अवस्था में तिगरी पुल से मुबारिकपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया. आरोपी आकाश मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है. बता दें कि घटना के बाद, आकाश के दो अन्य साथी गन्ने के खेतों की ओर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर उन्हें भी पकड़ लिया. उनकी पहचान आलोक पुत्र सिकंदर और गोपाल पुत्र बाबू राम के रूप में हुई, जो दोनों भी झंडे वाला मंदिर, पहाड़गंज, दिल्ली के निवासी हैं.
तस्करों के पास से मिले अवैध हथियार
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी बागड़ी समुदाय के हैं, जिनका कोई स्थायी ठिकाना नहीं है और वे जगह बदल-बदल कर रहते हैं. पुलिस ने उनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर DL6SAH7544) बरामद की है.
गौ हत्या की घटना से जुड़े थे आरोपी
पुलिस का दावा है कि इन तस्करों ने 5 नवंबर, 2024 को तिगरी गांव के खेतों में तीन बैलों को काटकर गौ हत्या की थी. इस घटना के संबंध में थाना मवाना में मु0अ0सं0 438/2024 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
मेरठ के एसपी (देहात) राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मेरठ के अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
No comments