Recent Posts

Breaking News

यूपी में जिस सीट पर पड़े सबसे अधिक वोट उसका ये एग्जिट पोल आपको चौंका देगा, कौन जीत रहा?

 

Kundarki Byelection News
Kundarki Byelection News

UP Byelection News: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये बुधवार को मतदान के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच जोरदार सियासी झड़प हुई. दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे पर धांधली और गुंडागर्दी के आरोप लगाए. आपको बता दें कि बुधवार को जिन 9 सीटों पर वोटिंग हुई उनमें मुरादाबाद की कुंदरकी सीट भी शामिल थी. मालूम हो कि कुंदरकी में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी और चुनाव के बीच में ही सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान ने धांधली का आरोप लगाते हुए यहां फिर से चुनाव कराने की मांग की. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस सीट पर कौन चुनाव जीत रहा है? इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए यूपी तक ने क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों से बात की है. खबर में आगे जानें उन्होंने क्या-क्या कहा?

 

यूपी Tak से बातचीत में पकत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने कहा, "कुंदरकी में इस बार साइलेंट वोटिंग हुई है. यहां सीधा मुकाबला सपा और भाजपा के बीच में है. यहां 11 मुस्लिम प्रत्याशी थे. अगर यहां मुस्लिम वोट बंटता है तो यहां भाजपा के राववीर सिंह की जीत हो जाएगी. मगर इतना कहा जा सकता है कि दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला होगा."   

 

पत्रकार राजीव शर्मा ने कहा, "यहां हम सभी बूथों पर घूमे. सपा प्रत्याशी ने चुनाव धांधली के आरोप लगाए जिससे वह हतोत्साहित नजर आए. कुल मिलाकर इतना कहा जा सकता है कि यहां भाजपा का माहौल दिख रहा है."

पत्रकार दीप जोशी ने कहा, "यहां कुंदरकी में बंपर वोटिंग हुई है. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि यहां सपा और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां शांति से मतदान हुआ, लेकिन कांटे की लड़ाई है. 23 नवंबर को ही पता चलेगा कि कौन जीतेगा."

No comments