Recent Posts

Breaking News

'बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे', उपचुनाव से पहले नया नारा देते हुए मायावती ने ये कहा..

 

पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
मायावती

Maywati News: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म है. उपचुनाव में बसपा के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय और रोचक हो गया है. उपचुनाव की वोटिंग से पहले फिजाओं में सीएम योगी का नारा 'बटेंगे तो कटेंगे' तैर रहा है. वहीं, इसकी काट में सपा चीफ अखिलेश यादव ने 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नारा दिया है. वहीं, इस बीच बसपा चीफ मायावती ने भाजपा और सपा के नारे को नकार दिया है. मायावती ने कहा है, 'बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे.' 

मायावती ने सपा और भाजपा को घेरा

 

बसपा चीफ मायावती ने कहा, "जब से यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है और यह भी कि बसपा इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तब से बीजेपी के साथ-साथ एसपी के गठबंधन की भी नींद उड़ गई है. बीजेपी और एसपी अपने-अपने गठबंधन के साथ उपचुनावों में पहले अकेले मुकाबला करते थे, क्योंकि बसपा आमतौर पर उपचुनाव नहीं लड़ती थी. इसलिए भाजपा कह रही है कि 'बटेंगे तो कटेंगे', लोगों को भटकाने के लिए सपा कह रही है कि 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'. उनके द्वंद्व को ध्यान में रखते हुए यह होना चाहिए, 'बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे."

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर परोक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नकारात्मक नारा उनकी निराशा और नाकामी का प्रतीक है. उन्होंने यह भी कहा, "देश के इतिहास में यह नारा ‘निकृष्टतम-नारे’ के रूप में दर्ज होगा और उनके राजनीतिक पतन के अंतिम अध्याय के रूप में आखिरी ‘शाब्दिक कील-सा’ साबित होगा." 


No comments