छात्र की हत्या के आरोपी रजा खान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, कौन था देवरिया का मृतक विशाल सिंह?
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में 16 नवंबर की रात B.com के छात्र विशाल सिंह की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. मृतक छात्र कॉलेज और क्षेत्र में काफी लोकप्रिय था. अब पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है. पुलिस की हत्या के मुख्य आरोपी रजा खान के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने रजा खान को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान आरोपी रजा खान के पैर में भी गोली लगी है. पुलिस ने हत्या के समय इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद कर लिया है. इसी दौरान आरोपी का एक साथी मौके से भागने में कामयाब भी रहा है. फरार आरोपी गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के घोषिपुरवा का रहने वाला है. आरोपी रजा खान ने पूछताछ में रंजिश में हत्या की बात बताई है.
क्या हुआ था छात्र विशाल सिंह के साथ?
आपको बता दें कि मृतक विशाल सिंह गोरखपुर के DVN पीजी कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र था और वह अपने कॉलेज में काफी लोकप्रिय था. विशाल सिंह देवरिया थाना एकौना ग्राम हौली बलिया का रहने वाला था.
6 नवंबर की रात विशाल को किसी ने फोन करके बुलाया और घर से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हत्या कर शव फेंक कर आरोपी फरार हो गए. लोगों ने खून से लथपथ युवक को देखा तब जाकर मामला सामने आया. परिजन फौरन विशाल को अस्पताल ले गए. मगर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि इस हत्या के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह भी मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे थे. पीड़ित परिवार की तरफ से 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. अब पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, ‘16 नवंबर के दिन हत्या को अंजाम दिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. घटना में शामिल आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है. आरोपी ने बताया है कि एक विवाद को लेकर उसने और उसके साथियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
No comments