Bryan Johnson: उम्र घटाने का जुनून पड़ा भारी, ब्रायन जॉनसन का लेटेस्ट एंटी-एजिंग एक्सपेरिमेंट हुआ फेल, फोटो देख सहमे लोग!
उम्र को पीछे ले जाने का जुनून रखने वाले 47 वर्षीय करोड़पति बायोहैकर ब्रायन जॉनसन का लेटेस्ट एंटी-एजिंग एक्सपेरिमेंट उनके लिए बड़ा झटका साबित हुआ. ब्रायन ने हाल ही में अपने चेहरे पर युवा दिखने के लिए एक अनोखी प्रक्रिया करवाई, जिसमें किसी और के शरीर से फैट निकालकर उनके चेहरे में इंजेक्ट किया गया.
लेकिन यह प्रयोग बुरी तरह से फेल हो गया और उनकी हालत देखकर लोग हैरान रह गए.
ब्रायन ने अपने इंस्टाग्राम पर यह अनुभव शेयर किया, जहां उनके 9.53 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के 30 मिनट बाद ही उनके चेहरे में भयानक सूजन आ गई. स्थिति इतनी खराब हो गई कि उनकी आंखें भी बंद हो गईं और उन्हें अस्थायी रूप से दिखना बंद हो गया.
ब्रायन की दर्द भरी कहानी
ब्रायन ने बताया कि इंजेक्शन के तुरंत बाद मेरा चेहरा फूलने लगा. यह और भी खराब होता गया, जब तक कि मैं देख नहीं पाया. यह एक गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया थी. उन्होंने एक साथी को फोन कर मजाक में कहा कि आज शायद आप मुझे पहचान नहीं पाएंगे. अगर मुझे कुछ हो गया, तो क्या आप जीवन बचाने की ट्रेनिंग जानते हैं?
अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट करते हैं ब्रायन
ब्रायन जॉनसन अपने अजीबोगरीब एंटी-एजिंग उपायों के लिए मशहूर हैं. उन्होंने पहले 'यंग ब्लड' थैरेपी के लिए अपने बेटे और पिता के साथ खून की अदला-बदली की थी. वे रोजाना 100 से ज्यादा सप्लीमेंट्स लेते हैं, हर महीने 70 पाउंड सब्जियों का सेवन करते हैं, और अब तक अपने आंतों की 33 हजार से ज्यादा तस्वीरें ले चुके हैं. हालांकि, इस बार उनका प्रयोग असफल रहा, लेकिन ब्रायन ने कहा कि सात दिनों के भीतर उनका चेहरा सामान्य हो गया और उन्होंने अपने अगले एंटी-एजिंग प्लान पर काम शुरू कर दिया. ब्रायन, जिन्होंने अपनी कंपनी ब्रेंट्री को बेचकर 800 मिलियन डॉलर कमाए, का दावा है कि उनकी दिल की उम्र 37, त्वचा 28, और फिटनेस 18 साल की है. लेकिन उनका ये जुनून एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है.
No comments