उपचुनाव के बीच CM योगी सपा पर हैं जमकर फायर, बोले- अगर इन्हें लातों से ठीक नहीं करेंगे तो...
CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा तंज करते हुए कहा है कि ''जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई.'' सीएम योगी ने राज्य विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में शुक्रवार को मीरापुर (मुजफ्फरनगर) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की उम्मीदवार मिथिलेश पाल तथा कुंदरकी (मुरादाबाद) से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर व गाजियाबाद से संजीव शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही. इन सभाओं में योगी ने विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया' गठबंधन के प्रमुख घटक सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
लखनऊ में जारी एक बयान के अनुसार अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, ''2012-17 (अखिलेश यादव के नेतत्व की सपा सरकार) के बीच नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झंडा-समझो बैठा है कोई गुंडा.'' हाल के महीनों में अयोध्या और कन्नौज में दुष्कर्म के मामलों में सपा से संबंधित आरोपियों की ओर इशारा करते हुए सीएम योगी ने तंज किया कि ''आज (यह कहावत चरितार्थ है) जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. अयोध्या, कन्नौज में सबने इनके कारनामे को देखा है.''
मुख्यमंत्री ने कहा, '' यह सपा का नया ब्रांड है. इन्हें लोकलाज की चिंता नहीं है, अगर इन्हें लातों से ठीक नहीं करेंगे तो यह ठीक कैसे होंगे.'' उन्होंने कहा, ''मान्यता रही है कि गांव की बहन-बेटी सबकी बहन-बेटी. हम सब इसे मानने वाले लोग हैं, लेकिन सपा ने इस ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया है. सपा मीडिया सेल के सोशल मीडिया हैंडल पर इनके वास्तविक संस्कार दिखते हैं, जहां यह घटिया स्तर की बातें करते हैं.''
No comments