Recent Posts

Breaking News

Sambhal Jama Masjid Case: संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए भारी बवाल के बाद अखिलेश यादव ने ये बोल चौंकाया

 

akhilesh yadav on sambhal jama masjid
akhilesh yadav on sambhal jama masjid

UP News: संभल से लगातार पथराव और तनाव की खबर सामने आ रही हैं. खबर है कि इस हिंसा में 2 लोगों की मौत भी हो गई है. इसी बीच सपा चीफ अखिलेश यादव का इस पूरे मामले को लेकर बयान सामने आया है.

समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, संभल की घटना गंभीर है. जानकारी मिली है कई लोग घायल हैं और एक नौजवान की जान चली गई है.  

इस दौरान अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि जब सर्वे हो चुका था तो दोबारा सर्वे क्यों करवाया गया? वो भी सुबह-सुबह.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, कोई दूसरे पक्ष को सुनने वाला नहीं है. यह इसलिए किया गया है ताकि चुनाव को छोड़कर किस बात पर चर्चा हो, यह बीजेपी तय कर सकें.

‘भाजपा और प्रशासन ने मिलकर किया है’

अखिलेश यादव ने कह, संभल में जो हुआ है, वह बीजेपी और प्रशासन ने मिलकर किया है. ये इसलिए किया गया है, जिससे चुनाव की बेईमानी पर चर्चा न हो सके. अखिलेश ने आगे कहा, सच्ची जीत लोक से होती है ना कि तंत्र से. यहां लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं और तंत्र को आगे कर रहे हैं.

No comments