UP By Election : 9 सीटों पर वोटिंग से ठीक पहले पूरी तस्वीर हुई क्लियर, कैंडिडेट्स से लेकर वोटर तक सब जानिए
Uttar Pradesh By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग होनी है. उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3718 पोलिंग बूथ और 1917 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष मतदान के लिए 1994 मतदाव स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गयी है. उपचुनाव के मतदान में 16 हज़ार 318 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
मैदान में 90 प्रत्याशी, इनमें 11 महिलाएं
यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट पड़ेंगे. मीरापुर, कुन्दरकी,गाजियाबाद, खैर (सीसी), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इन 9 सीटों पर 90 प्रत्याशी अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं. इनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि निष्पक्ष मतदान कराने के लिए 9 सामान्य प्रेक्षक (observer), 5 पुलिस प्रेक्षक और 9 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 ज़ोनल मजिस्ट्रेट, 60 स्ट्राटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
होगी लाइव वेबकास्टिंग
मतदान पर नज़र रखने के लिए आयोग ने 745 माइक्रो ऑब्सर्वर्स भी तैनात किए हैं. मतदान के लिए व्यवस्था करते हुए 5151 ईवीएम की यूनिट 5171बैलट यूनिट और 5524 वीवीपैट लगाया जाएगा. नौ सीटों पर मतदान के लिए 16,318 मतदान कर्मी ड्यूटी करेंगे. चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 843 भारी वाहन और 762 हल्के वाहन लगाए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. स्ट्रॉंग रूम के लिए भी अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा. 1994 मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग और 434 मतदान स्थलों पर वीडियोग्राफ़ी करवाई जाएगी.
वोटर आईडी के अलावा ये पहचान पत्र होंगे मान्य
20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. नियमानुसार जो भी मतदाता पोलिंग बूथ पर 5 बजे तक पहुंच जाएंगे. वो मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाताओं के लिए व्हील चेयर और वॉलंटियर्स की व्यवस्था भी रहेगी. वोटर आईडी के अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 12 अन्य पहचान पत्र भी वोटिंग के लिए मान्य होंगे. उपचुनाव के लिए कुल 74 आदर्श मतदान केंद्र, 10 समस्त महिला प्रबंधित मतदान केंद्र, 7 समस्त युवा कर्मी मतदान केंद्र और 6 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 पर दर्ज कराई जा सकती है.
No comments