UP Police answer key: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी, ऐसे चेक करें
UP Police answer key: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) द्वारा आयोजित यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पांच दिनों में अलग अलग पालियों में हुई इस मेगा भर्ती परिक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. यह आंसर की यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक की जा सकती है. इस वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी जारी होने के नोटिफिकेशन पर क्लिक करके पर https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx वेब पेज खुलेगा. पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी यहां लॉगिन करके उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने दी ये जानकारी
आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त, 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा के सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्रों और उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर दिनांक 11.09.2024 से 19.09.2024 तक प्रदर्शित करते हुये अभ्यर्थियों से साक्ष्यधारित आपत्तियां मांगी गई थीं.
अभ्यर्थियों से मिली आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किये जाने के बाद सभी 10 पालियों के कुल 70 प्रश्नों के सम्बन्ध में आपत्तियां उचित पाई गई हैं. इसे लेकर ये फैसले लिए गए हैं.
- 25 प्रश्नों/उत्तर विकल्पों के त्रुटिपूर्ण होने के कारण प्रश्नों को निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है और निरस्त प्रश्नों के लिये आवंटित अंकों का वितरण अभ्यर्थियों को उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में रिट याचिका संख्या-2669 (एम०बी०) / 2009 पवन कुमार अग्रहरि बनाम उ०प्र० लोक सेवा आयोग में स्वीकृत व्यवस्था के अनुसार किया जायेगा.
- 29 प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प सही हैं. इस सम्बन्ध में निर्णय लिया गया है कि अगर अभ्यर्थी द्वारा सही विकल्पों में से किसी एक विकल्प को भरा गया है तो उसे सही उत्तर के लिए निर्धारित अंक प्रदान किया जायेगा.
- 16 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन किया गया है.
इस स्टेप से चेक करें अंतिम उत्तर कुंजी
- अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर उपलब्ध लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉगिन करना होगा, जिसमें प्रत्येक अभ्यर्थी अपनी अन्तिम उत्तर कुंजी दिनांक 09.11.2024 तक देख सकेंगें.
- उपरोक्त भर्ती प्रक्रिया के अर्न्तगत निर्गत की जा रही उत्तर कुँजी अन्तिम है. इसके बाद प्रश्नों एवं उनके उत्तर विकल्पों तथा उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी, न ही उस पर कोई विचार किया जायेगा.
- चयन के अगले प्रकम (डीवी/पीएसटी) हेतु उपयुक्त अभ्यर्थियों की सूची तथा तिथि शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर प्रकशित की जायेगी.
- वैसे तो इस सूचना को वेबसाइट पर अपलोड किये जाने में पर्याप्त सावधानी बरती गयी है, फिर भी किसी प्रकार की तकनीकी त्रुटि के लिये बोर्ड उत्तरदायी नहीं होगा और न ही त्रुटि पाये जाने पर त्रुटिपूर्ण अंकन का किसी को किसी प्रकार का लाभ या अधिकार प्राप्त होगा या अनुमन्य होगा. ऐसे किसी प्रकरण के संज्ञान में आने पर बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा.
आपको बता दें यूपी में 60,244 कॉन्स्टेबल पदों को भरने के उद्देश्य से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी. फरवरी में आयोजित परीक्षा का पिछला प्रयास पेपर लीक के आरोपों और उसके बाद छात्रों के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था.
No comments