योगी-अखिलेश में से कौन मार रहा UP उपचुनाव में बाजी? फलौदी सट्टा बाजार के आंकड़े चौंकाने वाले हैं
UP News: इन चुनावों को 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में भाजपा और अखिलेश यादव ने इन उपचुनावों में अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल किया. अब राजस्थान के फलौदी सट्टा बाजार का चुनावी अनुमान भी सामने आ गया है.
UP News: भारी सियासी हंगामे और सपा-भाजपा के बीच जमकर हुए राजनीतिक घमासान के बीच कल यानी 20 नवंबर के दिन उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान हो गया. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव खासा एक्टिव नजर आए और यूपी सरकार-यूपी पुलिस के कई अधिकारियों पर चुनाव में धांधली करवाने का आरोप लगाया. यहां तक की कई बार सपा चुनाव आयोग के पास भी पहुंची. दूसरी तरफ भाजपा भी एक्टिव रही और आरोपों का खेल दोनों तरफ से चलता रहा.
दरअसल इन चुनावों को 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में भाजपा और अखिलेश यादव ने इन उपचुनावों में अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल किया.
अब जब चुनाव हो गए हैं तो सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने आंकड़े भी बताने शुरू कर दिए हैं. जब-जब मतदान होता है तो उसके बाद राजस्थान का फलौदी सट्टा बाजार चर्चाओं में आ ही जाता है. माना जाता है कि इस सट्टा बाजार के चुनावी अनुमान सही साबित होते हैं. ऐसे में यूपी में हुए उपचुनाव को लेकर भी फलौदी सट्टा बाजार ने अपना आंकड़ा पेश किया है और बताया है कि आखिर इन उपचुनावों में किसने बाजी मारी है?
फलौदी के हिसाब से योगी-अखिलेश में से कौन मार रहा बाजी?
फलौदी सट्टा बाजार के ताजा आंकड़ों की माने तो 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में 5 सीट भाजपा नीत एनडीए के पास जाती हुई दिखाई दे रही हैं तो वही 4 सीट समाजवादी पार्टी के पक्ष में जाती हुई दिखाई दे रही हैं. फिलहाल असल चुनावी परिणाम तो 23 नवंबर के दिन ही सामने आएगा.
किन 9 सीटों पर हुए थे उपचुनाव?
आपको बता दें कि जिन 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ थे उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं.
No comments