UPSTF ने फहीम उर्फ ATM को मुरादाबाद से किया अरेस्ट, कौन है ये 2.5 लाख रुपये का इनामी बदमाश?
UP Crime News: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुरादाबाद के गलशहीद इलाके से कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ एटीएम को गिरफ्तार किया है. फहीम पर गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में डकैती, लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं. SIT ने बताया कि फहीम, जिसे 2.5 लाख रुपये का इनामी घोषित किया गया था, वह कई महीनों से पुलिस से फरार था. सीतापुर जिला कारागार से पैरोल पर रिहा होने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में लौटने के बजाय वह फरार हो गया और विभिन्न राज्यों में वारदातें करता रहा.
ऐसा दावा है कि पूछताछ में फहीम उर्फ एटीएम ने बताया है कि वह जिला कारागार सीतापुर से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था और बैंगलोर, छत्तीसगढ, आन्ध्रप्रदेश में घरों में घुसकर डकैती-लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. फहीम पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए घटनाओं को अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में कारित कर रहा था.
छ्त्तीसगढ में चोरी/आभूषण लूट की घटना कारित करने के बाद उसने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में व उसके बाद कर्नाटक के बैंगलोर में जाकर डकैती/नकदी लूट/आभूषण चोरी की घटना कारित की ताकि पुलिस की गिरफ्त में आने से बच सके. फहीम उर्फ एटीएम पर कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती के लगभग 06 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. फहीम उर्फ एटीएम पूर्व में भी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका है.
No comments