आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला; जान जाएगा तो बन जाएगा 2 करोड़ का मालिक
SIP: क्या आप कभी सोच सकते हैं कि छोटी-छोटी बचत से जमा होने वाले पैसों से आप भी करोड़पति बन सकते हैं? शायद नहीं. छोटी बचत करके आप हद से हद सरकार की बचत योजनाओं या बैंक में पैसा जमा करके खुश होते रहेंगे कि हमारे पास इत्ता पैसा है.
एसआईपी क्या है?
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को संक्षेप में एसआईपी कहते हैं. एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सशक्त साधन है. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर असेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) निवेशकों के पैसों को शेयर बाजार में निवेश करते हैं, जिससे उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और सेविंग्स स्कीम से कहीं अधिक बंपर रिटर्न मिलता है. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर निवेशकों को कंपाउंडिंग के साथ रिटर्न मिलता है.
म्यूचुअल फंड में कैसे जमा करते हैं पैसा
म्यूचुल फंड एक निवेश योजना है, जिसमें कई निवेशक अपना पैसा जमा करके स्टॉक, बॉन्ड और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं. इन फंडों का संचालन पेशेवर असेट मैनजर करते हैं, जिन्हें पोर्टफोलियो मैनेजर भी कहा जाता है. म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करने से पहले कुछ जरूरी बातों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए कई लोग अपने पैसे को एक साथ जमा करते हैं. इन फंडों में निवेश करने वाले सभी लोगों का पैसा एक साथ इकट्ठा करके विभिन्न प्रतिभूतियों में निवेश किया जाता है. इन फंडों में होने वाले लाभ को सभी निवेशकों के बीच उनके योगदान के हिसाब से बांटा जाता है.
क्या है एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला
मान लीजिए, आपकी उम्र 24 साल है. आप अपने उम्र के इसी पड़ाव से एसआईपी के जरिए किसी कंपनी के म्यूचुअल फंड में हर महीने 12,000 रुपये निवेश करना शुरू किया. अब आपको पूरे 24 साल तक हर महीने 12,000 रुपये निवेश करते रहना होगा. इसमें एक भी महीने चूक नहीं होनी चाहिए. इस निवेश पर आपको सालाना 12% रिटर्न मिलेगा. आमतौर पर एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर 12% से 15% तक रिटर्न मिलता है, लेकिन हम आपको सबसे कम ब्याज दर पर इस फॉर्मूले को समझाना चाह रहे हैं. अब जब आप लंबी अवधि वाले एसआईपी स्कीम में निवेश करेंगे, तो 24 साल में आपके पास बड़ा फंड बन जाएगा.
एसआईपी के 12x12x24 फॉर्मूले से कैसे होगी 2 करोड़ की कमाई
इसे आप सबसे आसान तरीके से समझ सकते हैं. अगर आप अपनी 24 साल की उम्र के पड़ाव से हर महीने 12,000 रुपये 24 साल तक जमा करेंगे, तो इन 24 सालों में आपके निवेश की कुल राशि करीब 34.56 रुपये हो जाएगी. अब 34.56 लाख रुपये के निवेश पर 12% के हिसाब से आपको करीब 1,66,16,246 रुपये मिलेंगे. अब आप निवेश की कुल राशि 34.56 लाख में 1,66,16,246 रुपये जोड़ दीजिए, तो निवेश राशि और रिटर्न के तौर पर मिलने वाली रकम मिलकर करीब 2,00,72,246 रुपये यानी 2 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि आपके पास होगी. खास बात यह है कि आपके पास यह धनराशि तब जमा हो जाएगी, जब आप केवल 48 साल के होंगे. इसका अर्थ यह हुआ कि आप रिटायरमेंट की निर्धारित उम्र 58 या 60 साल से पहले भी रिटायरमेंट लेकर आराम से अपना जीवन व्यतीत कर सकते ह
No comments