Recent Posts

Breaking News

संभल हिंसा: पीड़ित परिवारों को सपा ने दिए 5-5 लाख, इकरा हसन ने मस्जिद के सामने पुलिस चौकी को लेकर ये कहा

 

Samajwadi Party, Akhilesh Yadav,  Sambhal, Sambhal News, Sambhal Hindi News, up politics
Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Sambhal, Sambhal News, Sambhal Hindi News, up politics

UP News: समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने आज संभल दौरा किया और हिंसा में मारे गए 5 लोगों के परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान सपा ने पीड़ित परिवारों के लिए जो 5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया था, उसे भी पूरा किया. सपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओं ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये के चेक दिए. 

कौन-कौन था सपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल?

बता दें कि सपा के इस प्रतिनिधि मंडल में सपा के कद्दावर-वरिष्ठ नेता और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय थे. इसी के साथ सपा के इस डेलिगेशन में संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सांसद इकरा हसन, विधायक नवाब इकबाल महमूद, विधायक कमाल अख्तर, विधायक पिंकी यादव भी इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे. 

बता दें कि इस दौरान सपा नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की और हिंसा को लेकर चर्चा की. आपको ये भी बता दें कि इस प्रतिनिधि मंडल को जामा मस्जिद के इलाके में जाने की परमिशन नहीं थी.

ये बोले सपा सांसद बर्क

इस दौरान संभल सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, यहां जो घटना हुई है, उसने देश को शर्मसार किया है. हमे अफसोस है कि हमारे लोगों की हत्या हुई. हमारे लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने आगे कहा, मेरे खिलाफ भी केस दर्ज किया गया. पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए ये सब किया है. हम लोग राजनीति नहीं करना चाहते है. हमने तो यहां 3 बार आने की कोशिश की. मगर हमें रोक दिया गया.

सांसद इकरा हसन ने ये कहा 

सपा सांसद इकरा हसन ने कहा, यहां फर्जी केस दर्ज किए गए हैं. हिंसा के बाद ही केस क्यों दर्ज किए गए? पहले क्यों नहीं दर्ज किया गए? उन्होंने आगे कहा, हमने कई बार यहां आने की कोशिश की, लेकिन बार-बार हमको रोका गया.सपा सांसद इकरा हसन ने मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर कहा, संभल में मस्जिद के सामने जो चौकी बनाई जा रही है, वो पूरी तरह से गलत है. ये जगह ASI के संरक्षण में है. वहां ऐसे कैसे चौकी बन सकती है.

No comments