50,000 का निवेश बना सकता है आपको लाखों का मालिक! जानिए म्यूच्यूअल फंड में SIP और Lumpsum प्लान का खेल...
म्यूच्यूअल फंड में निवेश के जरिए आप बैंक सेविंग्स और एफडी से कहीं बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। जानें कैसे 50,000 का निवेश SIP या Lumpsum में करके आप 20 साल में लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं।
वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां से उसे अच्छा रिटर्न मिलें और उसका निवेश किया पैसा भी सुरक्षित रहे, ऐसी सी एक स्कीम है, जिसका नाम म्यूच्यूअल फंड है, यहां पर आप अपना पैसा निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है, म्यूच्यूअल फंड प्लान भी दो तरह की स्कीम चलाई जाती है।
अन्य स्कीम की तुलना में म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने पर बहुत अच्छा रिटर्न दिया जाता है, म्यूच्यूअल फंड में दो तरह क स्कीम चलाई जाती है, एक SIP और दूसरा Lumpsum Plan है, इन दोनों में बस इतना अंतर है, की SIP में आपको हर महीने पैसे जमा करने पड़ते है, और Lumpsum Plan Scheme में सिर्फ एक बार पैसा जमा करना पड़ता है, आपको किसी भी बैंक के सेविंग अकाउंट से 4 गुना और एफडी स्कीम में 3 गुना ज्यादा रिटर्न म्यूच्यूअल फंड से प्राप्त होता है।
50,000 रुपए निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न
म्यूच्यूअल फण्ड के Lumpsum स्कीम में 5 हजार से निवेश की शुरुआत कर सकते है, और इसके अलावा आप 10 हजार 15 हजार या फिर 20 हजार रुपए में भी जमा कर सकते है, आप इस स्कीम में अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार ही निवेश करें, यदि आप म्यूच्यूअल फंड की स्कीम में निवेश कर लेते है, और आपको उसमें 16 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है, तो इस हिसाब से अगर 50 हजार रुपए आपने 20 साल के लिए जमा किए है, तो 16 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से आपको 20 साल बाद 9,23,038 रुपए मिलते है, यदि जमा किए पैसे भी जोड़ दिए जाएं तो यह टोटल अमाउंट आपका 9,73,038 रुपए होता है।
यदि आपको 16 प्रतिशत के बदले 18 प्रतिशत ब्याज मिल रहा होता तो, आपको 20 साल बाद 13,19,652 रुपए मिलेंगे मात्र 2 प्रतिशत बढ़ने से 9 लाख से सीधा 13 लाख रुपए मिल रहे है, और साथ ही 4 लाख का एक्स्ट्रा मुनाफा मिल रहा है, इसमें आपको अच्छा रिटर्न मिल रहा है, यदि आपको 10 प्रतिशत का भी रिटर्न मिल रहा है, तो वह 3,36,375 रुपए मिलेंगे वो भी सिर्फ 50 हजार रुपए जमा करने पर 3 लाख से भी अधिक रुपए मिलेंगे।
No comments