एनएलसी इंडिया लिमिटेड में 588 पदों पर बंपर भर्ती..
नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) इंडिया लिमिटेड ने बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। एनएलसी ने अप्रेंटिस के 588 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाना होगा। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस के कुल 336 पद और 252 टेक्निकल अप्रेंटिस पद पर भर्ती होगी।
योग्यता : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास नर्सिंग में ग्रेजुएट/बीएससी नर्सिंग/ इंजीनियरिंग में डिग्री/नर्सिंग में डिप्लोमा/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आदि किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु अप्रेंटिसशिप रूल्स के अनुसार होनी चाहिए।
स्टाईपेंड : ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को 15,028 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। बीएससी नर्सिंग उम्मीदवारों को 12,524 दिए जाएंगे। टेक्निकल अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 12,524 रुपए दिए जाएंगे।
पदों का विवरण
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 84 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 81 पद
सिविल इंजीनियरिंग 26 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 12 पद
केमिकल इंजीनियरिंग 10 पद
माइनिंग इंजीनियरिंग 49 पद
कम्प्यूटर साइंस
इंजीनियरिंग 45 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 4 पद
नर्सिंग 25 पद
टेक्निकल अप्रेंटिस
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 77 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 73 पद
सिविल इंजीनियरिंग 19 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 7 पद
माइनिंग इंजीनियरिंग 30 पद
कम्प्यूटर साइंस
इंजीनियरिंग 18 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 8 पद
नर्सिंग 20 पद
एचएएल में 1.60 लाख तक सैलरी
मेडिकल फील्ड में अच्छी सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए नई भर्ती निकली है। हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में विभिन्न विभागों में सीनियर मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर की वैकेंसी निकली है। इन पदों पर ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर आवेदन प्रक्रिया भी चालू है, जिसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
योग्यता : हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही एमएस/ डीएनबी/ डीएलओ संबंधित विषय में ईएनटी/मेडिसिन/ऑर्थो/जनरल ड्यूटी/जेरिएटिक का पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
उम्र : एचएएल ग्रेड 11मेडिकल ऑफिसर पद पर उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष और ग्रेड 111 के पद पर उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना पहली नवंबर, 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।
सैलरी : सीनियर मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-ढ्ढढ्ढढ्ढ के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 50000-160000 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। वहीं ग्रेड ढ्ढढ्ढ मेडिकल ऑफिसर को 40000-140000 रुपए वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन एमबीबीएस में अंक प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपए एप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र ऑफलाइन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ एचएएल को भेजना होगा। पता है- चीफ मैनेजर (एचआर), हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड, इंडस्ट्रियल हैल्थ सेंटर, सुरजनदास रोड, विमानपुरा पोस्ट बंगलुरु- 560017।
पदों की संख्या
पद नाम वैकेंसी
सीनियर मेडिकल
ऑफिसर 01
सीनियर मेडिकल
ऑफिसर (मेडिसिन) 01
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (जेरिएट्रिक मेडिसिन) 01
सीनियर मेडिकल
ऑफिसर (ऑर्थो) 01
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (ओबी एंड जी) 01
मेडिकल ऑफिसर
(जनरल ड्यूटी) 02
इंडियन नेवी में जॉब
इंडियन नेवी ज्वाइन करने के इच्छुक युवाओं के लिए गोल्डन चांस आ गया है। भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच के लिए 36 पदों पर भर्ती निकाली है। बीटेक एंट्री जुलाई 2025 बैच के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है। इस दौरान अभ्यर्थियों को इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर आवेदन करना होगा। नौसेना की यह भर्ती 10+2 इंटर बीटेक एंट्री के तहत निकाली गई हैं।
योग्यता : नेवी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 यानी 12वीं परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ सब्जेक्ट में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के 10वीं और 12वीं में इंग्लिश विषय में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को जेईई मेन्स 2024 में पास होना भी जरूरी है।
आयुसीमा : नेवी की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 02 जनवरी 2006 से 01 जुलाई 2008 तक होनी चाहिए।
हाइट : नेवी के लिए अभ्यर्थियों की हाइट 157 सेमी होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीधे जेईई मेन्स 2024 कॉमन रैंक लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसी बेस पर उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
No comments