रेप के आरोपों से घिरे ACP मोहसिन खान को कोर्ट से मिली राहत तो छात्रा ने जताया इस बात का डर
Kanpur News : आईआईटी की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण के आरोपों में घिरे कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मोहसिन खान को बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ACP मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है. एसीपी मोहसिन खान के गिरफ्तारी पर लगे स्टे को लेकर पीएचडी छात्रा ने दुख जताया है. यूपी तक से बात करते हुए छात्रा ने मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर लगी रोक को लेकर अपना दुख जताया है.
IIT कानपुर की छात्रा ने कही ये बात
बता दें कि एसीपी मोहसिन खान पर शादी के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली आईआईटी की पीएचडी छात्रा गहरे दुख में हैं. हाल ही में, आरोपी एसीपी को गिरफ्तारी से स्टे मिल गया, जिससे पीड़िता काफी दुखी है. यूपी तक से फोन पर बातचीत में उन्होंने अपने दर्द को व्यक्त किया और कहा कि एसीपी ने गलत तरीके से शादी का दावा किया और फर्जी रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट भी दिखाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी शादी कभी हुई ही नहीं थी, बस बात चली थी.
गिरफ्तारी पर लगी रोक
छात्रा ने कहा कि एसीपी ने साइबर जानकारी का दुरुपयोग कर उनके डॉक्यूमेंट को गलत ढंग से प्रयोग किया है. गिरफ्तारी के प्रयास के बावजूद, आरोपी ने अपने बचाव के लिए कानूनी संरक्षण प्राप्त कर लिया. छात्रा ने कहा कि, वो यह लड़ाई सच्चाई को उजागर करने के लिए लड़ रही हैं, किसी को सजा दिलाने के लिए नहीं. एसीपी के इस आरोप पर कि उन्होंने जानबूझकर संबंध बनाए थे, छात्रा ने इसे नकारते हुए कहा कि वह एक 26 वर्षीय स्वतंत्र महिला हैं. उनका एसीपी के शादीशुदा होने के बावजूद संबंध बनाने का कोई इरादा नहीं था.
छात्रा ने जताया इस बात का डर
पीड़िता ने कहा, "मैं झूठ नहीं बोल रही हूं. मैंने पुलिस को जो भी बताया है, वह सच है. मैं चाहती हूं कि एसीपी के दो बच्चे सलामत रहें." इस घटना से वे इतनी व्यथित हैं कि अपनी पहचान छुपाने को मजबूर हैं. उन्हें विदेश जाना है और उसे संदेह है कि एसीपी कचहरी में उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा सकते हैं. उन्होंने एसआईटी की इंचार्ज मैम को इस बारे में अवगत कराया है और पुलिस से सपोर्ट की उम्मीद कर रही हैं. उनका विश्वास है कि एक दिन एसीपी को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और वह अपनी सत्यता साबित करेंगी. उनका संस्थान और परिवार उनके साथ खड़ा है, और वे न्याय के लिए इस लड़ाई को जारी रखेंगी.
No comments