Recent Posts

Breaking News

संभल की जामा मस्जिद के सामने जिस जमीन पर बन रही पुलिस चौकी उसका एक अलग ही कागज निकाल लाए ओवैसी!

 

Asaduddin Owaisi, Sambhal
]Asaduddin Owaisi, Sambhal

UP News: संभल जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पुलिस चौकी को लेकर बड़ा दावा किया है. असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि जिस जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है, वह वक्फ की जमीन है.  

इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि संभल में खतरनाक माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी जिम्मेदार हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने किया ये ट्वीट

असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करके संभल जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने लिखा, संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है, जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है. इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है.  

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे लिखा, यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है. यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार को क़ानून का कोई एहतराम नहीं है.

पीएम मोदी-सीएम योगी पर साधा निशाना

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी और यूपी सीएम योगी संभल में खतरनाक माहौल बनाने के ज़िम्मेदार हैं.  

आपको बता दें कि जामा मस्जिद के सामने जिस पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है, उसका नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी है. दरअसल माना जाता है कि सतयुग में संभल को 'सत्यव्रत नगर' के नाम से जाना जाता था. ऐसे में संभल के पौराणिक इतिहास को ध्यान में रखकर पुलिस चौकी का नाम सत्याव्रत रखा गया है.

No comments