अतुल सुभाष केस: पत्नी निकिता, सास निशा और भाई अनुराग गिरफ्तार, प्रयागराज-गुरुग्राम में बड़ी कार्रवाई
UP News: बेंगलुरु स्थित इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और अतुल के सारे अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया है. बेंगलुरु पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से पकड़ा है तो वही निकिता की मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से अरेस्ट किया है.
हाईकोर्ट पहुंचा सिंघानिया परिवार
आपको बता दें कि अतुल सुभाष की पत्नी, सास और साला अनुराग हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतुल की पत्नी निकिता, सास निशा और साले अनुराग ने अंतरिम जमानत अर्जी लगाई है. मगर अब परिवार को बेंगलुरु पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि इन तीनों की गिरफ्तारी कल शाम या रात के समय की गई है.
No comments