अलीगढ़ के मुस्लिम क्षेत्र में मिले खंडहरनुमा मंदिर से मिला शिवलिंग, पास में रहने वाले जाकिर ने ये बोला
UP News: अलीगढ़ के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मिले प्राचीन मंदिर में साफ-सफाई के दौरान शिवलिंग मिला है. बता दें कि ये मंदिर अलीगढ़ के सराय रहमान क्षेत्र में मिला है. पिछले कई दशकों से ये मंदिर बंद था और अब ये खंडहर बन चुका था. जैसे ही ये मामला सामने आया, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और शिवलिंग की साफ-सफाई शुरू कर दी.
यह मंदिर काफी पुराना बताया जा रहा है. यहां पहले हिंदू परिवार रहा करते थे. मगर फिर यहां हिंदू परिवारों का पलायन हुआ और ये इलका मुस्लिम बाहुल्य हो गया. इसके बाद यहां पूजा-पाठ बंद कर दी गई. ऐसे में ये मंदिर काफी समय से मुस्लिम बस्तियों के बीच में दबा पड़ा रहा. काफी लंबे समय से यहां कोई पूजा नहीं हुई.
80 सालों से अधिक पुराना है मंदिर
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान का कहना है कि ये मंदिर 80 साल से अधिक प्राचीन है. मंदिर पर आज भी सिलापट्टीका लगी हुई है. मंदिर में काफी मलबा भरा हुआ था. जब मंदिर को साफ किया गया तो एक कमरे में शिवलिंग मिला.
बता दें कि हिंदू संगठन फिलहाल इस मंदिर की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं. हिंदू संगठनों ने प्रशासन से भी मांग की है कि वह मंदिर को कब्जा मुक्त करवाएं और यहां पूजा-पाठ शुरू करवाए.
मंदिर में खंडित मूर्तियां भी मिली
बजरंग दल के महानगर सहसंयोजक अंकुर शिवाजी ने बताया, कई वर्षों से मंदिर बंद था. मंदिर की साफ सफाई के दौरान वहां शिवलिंग मिला और साथ ही कई खंडित मूर्तियां भी मिली हैं. अंकुल शिवाजी का कहना है कि कभी ये इलाका पूरा हिंदू बाहुल्य होता था. मगर दंगों की वजह से यहां हिंदू पलायन करते रहे और ये क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य हो गया.
जाकिर ने ये बताया
मंदिर के आसपास रहने वाले जाकिर ने बताया, हमें यहां बसे हुए 20-22 साल हो गए. यह मंदिर बहुत पहले से है. जो लोग मकान बेचकर गए, वह लोग मूर्ति वगैरा ले गए और मंदिर को छोड़ गए. हमने तो बहुत पहले से ऐसी स्थिति में देखा है.
No comments