अमेठी का सिपाही रवि पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गया था मगर दे बैठा महिला को ही दिल, फिर बन बैठा हत्यारा
UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही का शर्मनाक कांड सामने आया है. यहां पुलिस विभाग का रक्षक ही भक्षक बन गया है. करीब 4 महीने पहले एक पति-पत्नी के झगड़े का समझौता करने सिपाही गया था. मगर उस दौरान सिपाही महिला से इश्क कर बैठा. 4 महीने बाद सिपाही का महिला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
आरोप है कि विवाद होने के बाद आरोपी सिपाही ने महिला की हत्या कर दी. आरोपी सिपाही ने अपने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर डालाी. उसने सबूत मिटाने के लिए उसका मोबाइल तक तोड़ दिया और घटना को सुसाइड दिखाने की कोशिश की. बता दें कि अब पुलिस ने आरोपी सिपाही को पकड़ लिया है और उसे जेल भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली के सुल्तानपुर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के पास से सामने आया है. यहां दिव्या नाम की महिला अपने पति आलोक के साथ रहती थी. दोनों के छोटी बच्ची भी थी. किसी बात को लेकर चार महीने पहले पति और पत्नी में झगड़ा हो गया. विवाद को सुलझाने के लिए डायल-112 का सिपाही रवि कुमार पहुंचा. इस दौरान रवि को दिव्या से ही इश्क हो गया. इसके बाद सिपाही रवि और महिला की बात होती रही. दिव्या सिपाही पर प्रेशर बनाने लगी कि वह उसके साथ रहे. सिपाही भी महिला से मिलने उसके घर आने लगा. इसी बीच 28 दिसंबर के दिन सिपाही और महिला के बीच विवाद हो गया. विवाद के बीच सिपाही रवि ने महिला की हत्या कर दी.
महिला के पति ने करवाया था केस दर्ज
घटना के बाद दिव्या के पति की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी. सीसीटीवी में भी आरोपी भागता हुआ दिख रहा था. आरोपी सिपाही को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया, सिपाही रवि कुमार मृतिका से लगभग 3 महीने से बातचीत कर रहा था. मृतिका रवि कुमार को अपने साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी. इसी कारण 28 तारीख को पुलिस कांस्टेबल ने मौका पाकर मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दी.
No comments