Recent Posts

Breaking News

संभल की बावड़ी की खुदाई में मिली राजाओं वाली टॉयलट शीट! पुराने जमाने की ये चीज अब कैसी दिखती है?

 

Sambhal, Sambhal News, Sambhal Hindi News, Chandausi, Chandausi News, rani ki bawdi sambhal, UP News
Sambhal, Sambhal News, Sambhal Hindi News, Chandausi, Chandausi News, rani ki bawdi sambhal, UP News

UP News: संभल के चंदौसी में मिली रानी-राजा की बावड़ी की खुदाई पिछले 11 दिनों से लगातार जारी है. अब बावड़ी की दूसरी मंजिल भी दिखना शुरू हो गई है. फिलहाल बावड़ी से लगातार मिट्टी हटवाई जा रही है और खुदाई भी जारी है. अब जैसे-जैसे बावड़ी की गहराई में खुदाई हो रही है, वैसे-वैसे प्राचीन विरासत का इतिहास सामने आ रहा है.  

बता दें कि बावड़ी की खुदाई के दौरान प्राचीन जमाने की टॉयलट शीट मिली है. ये टॉयलट शीट पहली मंंजिल पर मिली है. बता दें कि बावड़ी की खुदाई के दौरान ये टॉयलट शीट सामने आई है. फिलहाल ये मिट्टी में दबी हुई है. माना जा रहा है कि टॉयलट शीट का इस्तेमाल बावड़ी में आने वाले लोग या राजा-रानी किया करते होंगे. 

दूसरी मंजिल दिखनी शुरू हुई

बावड़ी की दूसरी मंजिल भी अब दिखनी शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि अभी दूसरी मंजिल सामने आने में कई दिन लग सकते हैं. दूसरी तरफ बावड़ी में बने कुएं की भी तलाश की जा रही है. बावड़ी की पहली मंजिल देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बावड़ी अपने समय में कितनी भव्य और विशाल रही होगी. 

ASI की टीम फिर सर्वे के लिए पहुंची

बता दें कि आज ASI की टीम फिर बावड़ी में पहुंची है और सर्वे कर रही है. दरअसल कल बावड़ी की छत टूटी हुई मिली थी. ऐसे में ASI की टीम आज मौके पर है और देखरेख कर रही है. माना जा रहा है कि ASI सर्वे में और भी प्राचीन चीज बावड़ी से मिल सकती है. माना जा रहा है कि बावड़ी को दबाने के लिए बावड़ी को अराजत तत्वों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. इतने सालों से ये विशालकाय भवन जमीन में दफ्न था. ऐसे में यहां खुदाई के दौरान काफी कुछ मिल सकता है. 

No comments