Recent Posts

Breaking News

अनीस अंसारी का बयान और फंस गईं शामली की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय, खूब नाचे केमिस्ट, हुआ क्या?

 

Shamli, Shamli News, Shamli Police, Shamli Viral Video, drug inspector Nidhi Panday, UP News
Shamli, Shamli News, Shamli Police, Shamli Viral Video, drug inspector Nidhi Panday, UP News

UP News: शामली जिले की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय के खिलाफ शासन ने कार्रवाई की है. निधि पांडेय को शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है और उन्हें मुख्यालय से अटैच भी कर दिया गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें वह केमिस्टों से पैसे मांगती नजर आ रही हैं.

बता दें कि ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय के खिलाफ शामली के केमिस्ट संगठन पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. केमिस्ट संगठनों की तरफ से काफी दिनों से ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय के खिलाफ शिकायत की जा रही थी. अब जब शासन की तरफ से ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय के खिलाफ कार्रवाई हुई है तो शामली के केमिस्ट संगठनों में जश्न का माहौल है.

क्या था आरोप?

निधि पांडेय के खिलाफ आरोप था कि वह दवा व्यापारियों को धमकाती थी और उन्हें प्रताड़ित करती थी. आरोप ये भी था कि वह अवैध रूप से औषधि व्यापार संचालित कराने में भी शामिल थीं.


निधि पांडेय ने क्या कहा?

वायरल वीडियो को लेकर निधि पांडेय ने कहा, जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वह फेक हैं. केमिस्ट संगठनों के अधिकारियों द्वारा ये फेक वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, उसके पास लाइसेंस नहीं है. आपसी रंजिश और बैर निकालने के लिए इस तरह के वीडियो वायरल करवाए गए हैं. ये लोग सरकारी अफसरों पर गलत आरोप लगा रहे हैं. 

दुकान मालिक अनीस अंसारी ने दिया बयान

ADM  परमानंद झा के मुताबिक, वीडियो वायरल हो रही थी. जिलाधिकारी शामली ने जांच के लिए 3 सदस्य टीम बनाई थी. मामले की जांच में घटना सच पाई गई. दुकान मालिक अनीस अंसारी ने भी कहा कि वीडियो में वह ही हैं और उनके साथ ये घटना घटी थी. फिर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी शामली को भेज दी गई. जांच टीम में एसडीएम और सीएमओ भी शामिल थे.


शामली केमिस्टों में जश्न का माहौल

बता दें कि ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय के खिलाफ कार्रवाई होने से शामली के केमिस्टों में जश्न का माहौल है. केमिस्टों ने खूब ढोल बजवाए और डांस भी किया. केमिस्टों ने इस कार्रवाई के लिए शामली जिलाधिकारी और शासन का आभार जताया है.

No comments