महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा की कल्याणी मां ने घोड़े पर बैठ राजस्वी छावनी में किया प्रवेश, अद्भुत दिखा नजारा
UP News: प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. आगामी 13 जनवरी के दिन महाकुंभ का प्रारंभ हो जाएगा. 26 फरवरी तक चलने वाले इस पवित्र महाकुंभ की चर्चाएं हर जगह हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी महाकुंभ के सफल आयोजन में जुटी हुई है और प्रशासन भी दिन-रात एक करा हुआ है.
बता दें कि संगमनगरी प्रयागराज के गंगा तट पर अनोखा शहर बसा हुआ है. देश-विदेश से लाखों लोग अभी तक प्रयागराज आ चुके हैं. महाकुंभ में तो करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है. इस समय प्रयागराज से अद्भुत तस्वीरें सामने आ रही हैं. हर दिन साधु-संतों का जमावड़ा प्रयागराज पहुंच रहा है और अखाड़ों की छावनी भी अपने-अपने अंदाज में प्रयागराज में प्रवेश कर रहे हैं. इसी बीच किन्नर अखाड़ा ने भी अद्भुत तरीके से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में प्रवेश किया है.
घोड़े पर सवार होकर छावनी में किया प्रवेश
बता दें कि किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर श्री श्री महामंडलेश्वर कल्याणी मां का भी छावनी में प्रवेश हुआ है. महिला संतों ने गजब तरीके से आस्था के इस महाकुंभ में प्रवेश किया है. इसकी कुछ तस्वीरे महाकुंभ 2025 नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट हुई हैं.
महाकुंभ 2025 के X अकाउंट से पोस्ट किया गया, ‘(किन्नर अखाड़ा) का राजस्वी छावनी प्रवेश, आस्था की डुबकी और भक्ति की धारा, दिव्य और अलौकिक महाकुंभ २०२५ प्रयागराज में आपका इंतजार है हर हर महादेव, हर हर गंगे.’ इन फोटो में किन्नर अखाड़े की एक साधवी घोड़े पर तो दूसरी रथ पर सवार हो दिखाई दे रही हैं.
पीएम मोदी भी कर चुके हैं कुंभ मेले का जिक्र
बता दें कि हर 12 साल में लगने वाले महाकुंभ का जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में किया. उन्होंने महाकुंभ को लेकर कहा, विविधता में एकता के ऐसे दृश्य का कोई दूसरा उदाहरण नहीं है. महाकुंभ की विशेषता न केवल इसकी विशालता बल्कि इसकी विविधता में भी है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ को एकता का महाकुंभ बताया और कहा कि महाकुंभ का संदेश एक हो पूरा देश.
No comments