Recent Posts

Breaking News

हिमाचल प्रदेश: विदेश में नौकरी छोड़ युवाओं को परोसने लगे जहर

 


मंडी शहर के सुहड़ा मोहल्ला में 13.9 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए युवक और युवती को न्यायालय ने तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपियों की पहचान हेमराज उर्फ बबलू निवासी पद्धर और डोलमा निवासी औट के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपियों को मंडी पुलिस की स्पैशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर सुहड़ा मौहला में चिट्टे के साथ धर दबोचा है। गुप्त सूचना के आधार पर जब टीम सुहड़ा मोहल्ला पंहुची तो दोनों आरोपियों क ो गिरफ्तार किया गया। औट की रहने वाली डोलमा किराए के कमरे में रहती थी और शहर में ही एक कपड़े की दूकान में ही काम करती थी। वहीं पद्धर का रहने वाला आरोपी हेमराज उर्फ बबलू विदेश में कु क का काम करता था, लेकिन शार्टकट के चक्कर में ज्यादा पैसे कमाने की लत ने उसे आज सलाखों के पीछे धकेल दिया। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति विदेश में नौकरी छोडक़र आने के बाद इस नशे के धंधे में पड़ गया।

हेमराज उर्फ बबलू नशा बेचता भी है और खुद भी नशे का आदि है। बबलू और डोलमा दोनों सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए और्र एक दूसरे के साथ मिलना जुलना भी होने लगा। युवक अकसर मंडी में डोलमा के कमरे में मिलने आया करता था। शुक्रवार को भी वह उसी से मिलने मंडी आया था लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल न्यायालय ने दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के बारे में जांच पड़ताल के लिए संबंधित थानों औट और पद्धर को भी लिखा जा रहा है। वहीं यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों थानों में इनके खिलाफ पहले से कोई केस दर्ज है या नहीं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक नशा कहां से लाता था। ताकि मुख्य सरगना तक पंहुचा
जा सके। एचडीएम

एसपी बोलीं, जांच जारी
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि किराए के कमरे में रहने वाले युवक और युवती से 13.9 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। शनिवार सुबह दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वहीं यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक चिट्टा कहां से लाता था।

No comments