Kangra: राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार..
धर्मशाला विधानसभा के अंतर्गत बगली गांव के भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के जवान विनोद कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह नौ बजे पैतृक घर पहुंचते ही परिजनों सहित पत्नी पवनेश देवी व दोनों बेटे शुभम और सक्षम बच्चे बेसुध हो गए। उपस्थित ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। शहीद के पार्थिव शरीर के साथ आए भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल ट्रांसपोर्ट बटालियन की चंडीगढ़ से सब-इंस्पेक्टर देशराज के नेतृत्व में 12 जवानों ने तिरंगे से लिपटे जवान के पार्थिव शव पर पुष्प अर्पित कर सलामी देकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर शहीद विनोद कुमार अमर रहे के नारे भी लोगों ने लगाए। शहीद के अंतिम संस्कार घुरलु नाला के साथ बने श्मशानघाट पर करने के समय शहीद विनोद कुमार को सलामी दी गई और भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर देशराज द्वारा तिरंगा शहीद के बेटे को सौंप दिया गया। साथ ही शहीद विनोद कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
sधर्मशाला के विधायक एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने शहीद विनोद परिवार के बेटे का ढाढ्स भी बंधाया और शहीद विनोद कुमार के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। प्रदेश कांग्रेस सचिव देविंद्र सिंह जग्गी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। उधर जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम धर्मशाला संजीव भोट ने कहा कि जिला प्रशाशन की तरफ से शहीद के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। शहीद विनोद कुमार के परिवार की जो भी सहायता होगी वह जिला प्रशासन करेगा । शहीद विनोद कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए कांगड़ा मंडी के अध्यक्ष निशु मोंगरा, धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरभजन सिंह चौधरी, गगल थाना से सह थाना प्रभारी कुलदीप सिंह और भरी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments