Recent Posts

Breaking News

ग्राम सुधार कमेटी सचुई की बैठक कमेटी प्रधान ओम प्रकाश पखरेटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 

ग्राम सुधार कमेटी सचुई की बैठक कमेटी प्रधान ओम प्रकाश पखरेटिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बै ठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि बिनी ग्राउंड में स्थित पुराना भवन बनगौड़ को उखाड़ कर नया भवन कला मंच बनाया जाए जिसके लिए स्थानीय विधायक डॉ जनक राज से करीब 20 लाख रुपए उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई।

 बैठक में ये भी कहा गया कि लोग अपने पशुओं को बगीचों में खुला या आवारा ना छोड़े।   आवारा पशु मिलने पर और पहचान होने पर मालिक को जुर्माना किया जाएगा। इससे पहले कमेटी ने विवाह, नुवाला, जगराते इत्यादि समारोह में उपयोग होने वाले समान की सूची बना कर नई कमेटी प्रधान को सौंपी।अभी और समान लेने की आवश्यकता है जिसके लिए प्रति सदस्य से 200/ रुपए प्रति वर्ष लिए जाएंगे। 

  कमेटी ने समस्त गांव वासियों से अपने अपने घरों के आगे सफ़ाई सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर सचिव देस राज जपोतरा, पूर्व प्रधान कमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष गोपाल दास,मुख्य सलाहकार कृष्ण पखरेटिया, आशीष पखरेटिया, पुरुषोत्तम कुमार, सुरिंदर सिंह, सुरेश कुमार, कीमत राम, सुभाष कुमार, राजेश कुमार, सुरिंद जापोतरा, अशोक कुमार, गोविंद जापोतरा, केसर , विकास, रवि पखरेटिया इत्यादि उपस्थित रहे।

No comments