Recent Posts

Breaking News

संभल, वाराणसी, मुजफ्फरनगर के बाद अब अलीगढ़ के रहमानी इलाके भी मिला मंदिर, इसकी ये कहानी पता चली

 

Aligarh, Aligarh News, Aligarh Police, Aligarh Mnadir, Aligarh Temple, UP News, Sambhal, UP Viral News, अलीगढ़, अलीगढ़ मंदिर, अलीगढ़ में मंदिर मिला, मंदिर मिला, यूपी न्यूज
अलीगढ़ में मिला मंदिर.

UP News: पहले संभल, वाराणसी और फिर मुजफ्फरनगर…उत्तर प्रदेश में इस समय मुस्लिम इलाकों में मंदिर मिल रहे हैं. ये सभी मंदिर उन इलाकों के हैं, जहां पहले कभी हिंदू परिवार रहते थे. मगर कभी दंगों या अन्य किसी वजहों से ये परिवार पलायन करते गए और इलाका मुस्लिम बाहुल्य हो गया, जिसके बाद ये मंदिर भी बंद हो गए. अब इस लिस्ट में ताजा शहर अलीगढ़ भी जुड़ गया है. 

अलीगढ़ में भी मुस्लिम इलाके में मंदिर मिला है. ये मंदिर भी काफी पुराना बताया जा रहा है. अब इस मंदिर को खोलने की करणी सेना ने मांग की है. करणी सेना के लोग मंदिर खुलवाने को लेकर जिलाधिकारी अलीगढ़ के ऑफिस पहुंचे हैं. बता दें कि अब ये मंदिर खंडहर बन चुका है.

अलीगढ़ के रहमानी इलाके में स्थित है मंदिर

अलीगढ़ के पन्ना देवी थाना इलाके में स्थित सारी रहमानी इलाके में एक बहुत पुराना मंदिर सामने आया है. ये मंदिर अब खंडहर बन चुका है. करणी सेना का कहना है कि धर्म विशेष के लोगों ने मंदिर पर कब्जा कर रखा है. अब करणी सेना ने इस मंदिर को कब्जा मुक्त करने और मंदिर खुलवाने को लेकर जिलाधिकारी से मांग की है.

मंदिर को लेकर क्या बोले मुस्लिम समाज के लोग? 

बता दें कि इस मंदिर के चारों तरफ मुस्लिम परिवार रहते हैं. ये मंदिर अब मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में स्थित है. मंदिर के बराबर में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने इस मंदिर को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया है कि यहां पर एक समय मंदिर था और यहां पर हिंदू समाज के लोग रहते थे. मगर धीरे-धीरे सभी ने अपना घर बेच दिया. इस दौरान हिंदू परिवार मंदिर की मूर्तियां लेकर यहां से चले गए. तभी से ये मंदिर ऐसी ही है और अब खंडहर हो चुका है.

    No comments