लखनऊ में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत, आखिर हुआ क्या?
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता संभल हिंसा, बहराइच हिंसा समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा घेराव की कोशिश कर रहे थे. अब इसी दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई है.
दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने भारी सुरक्षा इंतजाम किया था. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नुकीली कीले भी लगाई थी. एक कांग्रेस कार्यकर्ता को गंभीर चोट आई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता को गंभीर चोट लगी थी. मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम प्रभात पांडे है और वह गोरखपुर से लखनऊ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आया था.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा
बता दें कि कार्यकर्ता की मौत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी गुस्सा है. शव को सिविल अस्पताल में रखा गया है. वहां कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है.
लखनऊ में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
इससे पहले यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. पुलिस ने कई बसों को खड़ा कर दिया और ऊंची- ऊंची बैरिकेडिंग कर दी, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर से बाहर नहीं आ सके. जैसे ही कांग्रेसी बाहर निकले, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
No comments