Recent Posts

Breaking News

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए तपोवन सहित धर्मशाला तैयार...


विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए तपोवन सहित धर्मशाला तैयार हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, नेता प्रतिपक्ष सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी धर्मशाला पहुंच गए हैं। 18 से 21 तक चलने शीत सत्र को अविलंब चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र से पहले 17 दिसंबर को सर्वदलीय वैठक बुलाई है। जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा सहित सरकार व विपक्ष के अलावा अधिकारियों के रहने व खाने-पीने से लेकर तमाम सारी व्यवस्थाएं की ली हैं। वहीं, सरकार के स्वागत के लिए विभिन्न विभागों ने तोरणद्वार लगाने के साथ सरकारी इमारतों पर लाइटें लगाकर पूरे शहर को जगमग कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को धर्मशाला के तपोवन में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। वह दोपहर बाद चार बजे सत्र से संबंधित चल रही तैयारियों का जायजा लेने तपोवन पहुंंचे।

विधानसभा सचिवालय पहुंचने पर कुलदीप सिंह पठानिया का विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा धर्मशाला स्थित जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। तपोवन में शीतकालीन सत्र होने जा रहा है। यह सत्र 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि यह शीतकालीन सत्र अविलंब चले तथा जनहित से संबंधित मुद्दों पर सदन में सार्थक चर्चा हो, इसके लिए उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया तथा सदस्य सुखराम चौधरी शामिल होंगे। यह बैठक मंगलवार को 12.30 बजे विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में आयोजित की जाएगी।

प्रशासन के इंतजाम पूरे

उपायुक्त कांगड़ा हेम राज वैरवा का कहना है कि कांगड़ा जिला प्रशासन सरकार के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों पर सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। सत्र के लिए आने वालों को ठहरने से लेकर सभी प्रबंध किए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से तपोवन सहित शहर को आठ सेक्टरों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में लगे अधिकारिया एवं कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के साथ हर गतिविधि पर नजर रखेगी।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले एक दूसरे को घेरने के लिए राजनीतिक दल मंगलवार को धर्मशाला में प्लान बनाएंगे। सत्ता पक्ष के विधायक एचपीटीडीसी के होटल धौलाधार में मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में विधायक दल की बैठक करेंगे, तो भाजपा नेता होटल इनफिनिटी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बैठक करेंगे। विपक्ष जहां बैठक में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने और मुददों पर घेरने की रणनीति बनाएगा, तो वहीं सतापक्ष भी विपक्ष को जबाब देने के लिए अपने विधायकों को जिम्मा सौंपने वाला है। 18 से 21 दिसंबर तक चलने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले ही विपक्ष जहां मुद्दों को धार देने के लिए प्लान बना रहा है, तो वहीं सतापक्ष के नेता भी जबावी हमले के लिए तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस वार का शीत सत्र खूब हंगामेदार हो सकता है। धौलाधार की ठंडी वादियों में सियासी तपिस खूब देखने को मिल सकती है। इसका अंदाजा पिछले दिनों से धर्मशाला में चल रही सियासी गतिविधियों से भी लगाया जा सकता है। विपक्ष जहां सरकार को घेरने के लिए प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक मोर्चा खोले हुए हैं, वहीं सरकार के नेता भी विपक्ष को कटघरे में खड़ा करने को धर्मशाला पहुंच रहे हैं।


No comments